13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में दो मुखिया परिवार के बीच खूनी संघर्ष, गोलीबारी में पूर्व मुखिया के पुत्र की मौत, मुखिया घायल

इस गोलीबारी में एक पूर्व मुखिया पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस खूनी संघर्ष में वर्तमान मुखिया भी बुरी तरह जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव का है.

आरा. भोजपुर में शराब के अवैध कारोबार के विरोध लेकर कोरी पंचायत के दो मुखिया परिवारों के बीच हिंसक झड़प होने की सूचना है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी में एक पूर्व मुखिया पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस खूनी संघर्ष में वर्तमान मुखिया भी बुरी तरह जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव का है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

अस्पताल जाने के रास्ते में हुई मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में बुधवार की रात आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला इतना हिंसक हो गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. इस गोलीबारी में पूर्व मुखिया के बेटे और वर्तमान मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल लाने के दौरान पूर्व मुखिया के बेटे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, जख्मी वर्तमान मुखिया का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि कोरी गांव निवासी सह कोरी पंचायत के पूर्व मुखिया राम ईश्वर पासवान उर्फ बम पासवान का 24 वर्षीय पुत्र हरीश पासवान की मौत गोली लगने से हुई है. वहीं उसी गांव के निवासी स्व. मुंशी चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र सह कोरी पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय चौधरी गोली लगने से घायल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. हालांकि गोलीबारी किस कारण की गई है या पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूर्व मुखिया ने वर्तमान मुखिया पर लगाया आरोप

पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान उर्फ बम पासवान ने बताया कि कोरी पंचायत के पहले वह मुखिया थे. अब संजय चौधरी उसी पंचायत का वर्तमान मुखिया हैं. बराबर उसके बेटे भाई और परिवार वालों से संजय चौधरी गाली गलौज किया करता है. कई बार इसकी शिकायत स्थानीय थानाध्यक्ष से भी की गयी है. बावजूद इसके कुछ कार्रवाई नहीं हुई. बुधवार की रात जब उनका बेटा अपने दादा का खाना लेकर जा रहा था उसी दौरान संजय चौधरी उसका पुत्र भाई भतीजे और परिवार के अन्य सदस्य अचानक उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें