Bihar : सीमांचल में औद्योगिक विकास को बूस्डर डोज देने को बन रहा ब्लूप्रिंट

Bihar : बियाडा बिहार के सीमांचल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बूस्टर डोज देने ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है.

By Prashant Tiwari | September 30, 2024 7:00 AM

बियाडा बिहार के सीमांचल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बूस्टर डोज देने ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है. दरअसल बियाडा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने हाल ही में सीमांचल का दौरा कर वहां स्थानीय उद्यमियों एवं अधिकारियों से विमर्श किया. इस इलाके में बियाडा कुछ नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करना चाहता है.

किशनगंज,पूर्णिया और कटिहार के दौरे पर रहे कुंदन कुमार

बियाडा के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुंदन कुमार ने दो से तीन दिनों तक किशनगंज,पूर्णिया और कटिहार जिलों के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठकें कीं. उद्यमियों के भी विचार जाने कि किस तरह इस इलाके में औद्योगिक विकास को गति दी जा सकती है.

फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए संभावनाएं

जानकारों का कहना है कि यह समूचा इलाका फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए सर्वाधिक संभावनाएं रखता है. इसके अलावा उन्होंने फारबिसगंज की यात्रा कर औद्योगिक संभावनाएं तलाशी हैं. उल्लेखनीय है कि सीमांचल में कटिहार, फारबिसगंज, किशनगंज, खगारा,पूर्णिया, बनमनखी, मरंगा आदि औद्योगिक क्षेत्र हैं.

Next Article

Exit mobile version