पटना में निलंबित महिला सिपाही से घूस लेते BMP का कांस्टेबल गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Bihar news: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को बिहार विशेष सशस्त्र बल 14 के कांस्टेबल हरेंद्र कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी सिपाही बीएमपी 14 की एसोसिएशन का पदाधिकारी भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2022 3:22 AM

Patna news: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को बिहार विशेष सशस्त्र बल 14 के कांस्टेबल हरेंद्र कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह बीएमपी 14 की एसोसिएशन का पदाधिकारी भी है.

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल मधुमाला किसी मामले में निलंबित चल रही है. हरेंद्र निलंबन मुक्त कराने के नाम पर महिला सिपाही से रिश्वत मांग रहा था. शिकायत होने पर निगरानी ने यह कार्रवाई की है. हालांकि विजिलेंस ने इस कार्रवाई की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

खाकी पर भी खतरा !

गौरतलब है कि बीते दिन ही एक मनचले शख्स ने महिला सिपाही के साथ पटना एसपी ऑफिस में बदसलूकी की थी. इतना ही नहीं मनचले ने महिला सिपाही को निलंबित कराने और वर्दी उतरवा लेने की भी धमकी दी. धमकी देने का बाद मनचला शख्स वहां से आराम से चला गया. हालांकि मीडिया में बात सामने आने के बाद गांधी मैदान थाने में आरोपी शख्स के खिलाफ महिला पुलिसकर्मी ने मुकदमा दर्ज कराया था. गंभीर सवाल यह उठता है कि क्या वर्दी वाले अपने विभाग के कर्मियों के भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version