पटना में बाइक चोरी की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गयी हैं. चोरी का एक और मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर कटरा स्थित मोहल्ले का है. दो चोरों ने मिलकर महज तीन मिनट में बीएमडब्ल्यू बाइक चोरी कर ली. यह बाइक बेंगलुरु के ट्रेवल एजेंसी के मालिक निशांत शेखर की थी. दोनों चोरों ने पहले हैंडल के नीचे हाथ डालकर तार काटा. इसके बाद इंजन को डायरेक्ट कर स्टार्ट कर दिया. इंजन स्टार्ट होने के बाद दोनों चोर बाइक छोड़ कर आगे बढ़ गये और फिर वापस आये और पैर से हैंडल लॉक को तोड़ दिया. लॉक टूटते ही दोनों चोर बाइक पर बैठे और वहां से फरार हो गये. बीएमडब्ल्यू बाइक चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस संबंध में पीड़ित निशांत शेखर ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. घटना सोमवार की देर रात 2:25 बजे की है, जब वह घर में सो रहे थे.
निशांत शेखर सुबह उठे, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद थी. मिली जानकारी के अनुसार निशांत पटना पांच दिनों की छुट्टी पर आये हुए थे. सीसीटीवी में दो चोर दिख रहे हैं, जिसमें इंजन स्टार्ट करने वाले चोर का चेहरा साफ दिख रहा है. वहीं पैर से हैंडल का लॉक तोड़ने वाले चोर ने हेलमेट पहन रखा है और कंधे पर पिट्ठू बैग टांगे हुए था.
पटना में हर महीने लगभग 500 से अधिक बाइकें चोरी होती हैं. इनकी रिकवरी नहीं के बराबर होती है. जनवरी में जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में 473 बाइकों की चोरी हुई थी. वहीं कदमकुआं थाना क्षेत्र में 17 बाइकें चोरी हुई थीं. जक्कनपुर में एक महीने में 27 बाइकें चोरी हुई हैं. इसके अलावा एक दर्जन थाना ऐसे हैं, जहां 15 से 20 के बीच में बाइकों की चोरी हुई है.