पटना के कारगिल चौक पर छात्रों का उपद्रव, लाठी-डंडे व हॉकी स्टीक भांजे, गाड़ियों को भी किया क्षतिग्रस्त

पटना के कारगिल चौक पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया है. बीती रात को कारगिल चौक पर पहुंचकर छात्रों ने हंगामा मचाया और किसी विवाद को लेकर उग्र हो गए. सड़क पर खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 21, 2023 10:25 AM
an image

पटना के कारगिल चौक पर छात्रों ने बवाल मचाया है. कुछ युवकों ने बीती रात को कारगिल चौक पर जमकर उत्पात मचाया. कई ऑटो व अन्य गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गयी. बताया जा रहा है कि उत्पात मचाने वाले छात्र बीएन कॉलेज के हैं जो वहीं पास में कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं. छात्र चाय-नाश्ते के लिए पहुंचे थे जहां उनका कुछ विवाद हो गया. इसके बाद छात्र अपने हॉस्टल गए और लाठी-डंडे व हॉकी स्टीक लेकर वापस कारगिल चौंक पहुंच गए. युवकों ने कई लोगों की पिटाई की और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है.

कारगिल चौक पर उपद्रव

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की है. जहां कारगिल चौक पर कुछ छात्रों का विवाद हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये छात्र रोज चाय नाश्ते के लिए सड़क किनारे दुकानों पर आते हैं. इसी क्रम में बुधवार को कुछ कहासुनी इनकी हो गयी. जिससे छात्र उग्र हो गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगाें ने मीडिया से बाचीत के दौरान बताया कि ये छात्र बीएन कॉलेज हॉस्टल गए और फिर बड़ी तादाद में थोड़ी देर बाद लाठी-डंडे से लैश होकर पहुंच गए. हंगामा करते हुए ये कारगिल चौक पहुंच गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. सड़क किनारे लगे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ठेलों को सड़क पर पलटा दिया और ऑटो के शीशे तोड़ दिए.

Also Read: पटना में सौतेले पोते ने की थी दादी की हत्या, रिटायर्ड कमिश्नर की मां की हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा
दो लोग जख्मी..

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जैसे ही ये छात्र हंगामा करते हुए पहुंचे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए. इन छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. थोड़ी ही देर में जो सामने दिखा उसी के साथ तोड़फोड‍़ की. कई लोगों को जख्मी भी कर दिया. दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस को मामले की शिकायत की गयी है.

चालान भरने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने बनाया वीडियो, युवती ने हंगामा

पटना की सड़क पर एक युवती ने हंगामा किया. दरअसल, बोरिंग रोड चौराहे पर एक युवती का वीडियो बनना ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ गया. युवती ने कार से उतर कर आधा घंटा तक हाइ वोल्टेज ड्रामा किया. पोस्ट के अंदर घुसकर टेबल पीट-पीट कर युवती ने ट्रैफिक पुलिस पर वीडियो बनाने की बात पर उलझ गयी. दरअसल युवती कार में सीट बेल्ट नहीं लगायी थी. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया. चालान काटने के बाद युवती ने चालान भर दिया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो बना लिया. इसी बात पर युवती भड़क गयी और हंगामा करने लगी. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो को डिलिट किया.

Exit mobile version