पटना विवि में स्नातक की एक सीट के लिए हैं तीन दावेदार, अब नहीं बदलेगी आवेदन की अंतिम तिथि
नामांकन के नोडल पदाधिकारी व बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि टेस्ट की तिथि व उसकी तैयारियों को लेकर एक बार फिर से चर्चा होगी. सोमवार को इस संबंध में विवि में बैठक बुलायी गयी है.
पटना विश्वविद्यालय में एक सीट के लिए कुल तीन दावेदार हैं. पीयू में सामान्य व वोकेशनल कोर्स मिला कर कुल पांच हजार सीटें हैं, जिसके लिए 15,596 आवेदन आये हैं. सामान्य स्नातक (बीए, बीएससी व बीकॉम) के चार हजार सीटों के लिए 13,280 आवेदन आये हैं. वहीं वोकेशनल में करीब एक हजार सीटों के लिए 2316 आवेदन आये हैं. वोकेशनल कोर्स में एक सीट पर दो से अधिक दावेदार हैं. नौ जुलाई को सामान्य स्नातक कोर्स (बीए, बीकॉम, बीएससी) के लिए टेस्ट संभावित है. वहीं, 12 जुलाई को वोकेशनल कोर्स के लिए टेस्ट प्रस्तावित है. नामांकन के नोडल पदाधिकारी व बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि टेस्ट की तिथि व उसकी तैयारियों को लेकर एक बार फिर से चर्चा होगी. सोमवार को इस संबंध में विवि में बैठक बुलायी गयी है.
पीजी की नामांकन प्रक्रिया में हो सकती है देरी
उधर पीजी की नामांकन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होनी है. इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाना है. हालांकि पीजी के नामांकन में थोड़ी देरी हो सकती है. क्योंकि स्नातक थर्ड इयर की अभी परीक्षा चल रही है. परीक्षा के बाद रिजल्ट में भी समय लगेगा. ऐसे में वहां भी रिजल्ट का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि वहां अंकों के आधार पर नामांकन होता है. मेरिट लिस्ट के बिना रिजल्ट नहीं बन सकता और रिजल्ट कब तक आयेगा, यह कहना मुश्किल है. इसलिए इस पर भी निर्णय होगा कि एक जुलाई से पोर्टल खोला जाये या फिर थोड़ा इंतजार किया जाये.
आवेदन की अंतिम तिथि अब नहीं बदलेगी
स्नातक में भी पूर्व के कुछ वर्षों के मुकाबले आवेदन कम ही आये हैं. बैठक में उस पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने कहा है कि स्नातक के लिए पोर्टल अब नहीं खोला जायेगा और आवेदन की अंतिम तिथि अब नहीं बदलेगी. क्योंकि इसकी वजह से नामांकन प्रक्रिया में डिले होगा. कम आवेदन आने के पीछे का कारण सीबीएससी व आइसीएससी के रिजल्ट में देरी को भी देखा जा रहा है.
Also Read: बिहार में 142 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, भागलपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन सहित 11 संक्रमित
स्नातक थर्ड इयर की परीक्षा आज से, कई को नहीं मिला प्रवेशपत्र
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा 27 जून से आयोजित हो रही है. परीक्षा चार जुलाई तक चलेगी. दो पालियों में यह परीक्षा होगी़ फर्स्ट सीटिंग में साइंस एंड कॉमर्स व दूसरी पाली में आर्ट्स की परीक्षा होगी. छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. लेकिन, कई छात्रों की अब भी शिकायत है कि उन्होंने फॉर्म भरने की राशि जमा की थी, लेकिन फिर भी उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने कहा कि कुछ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों द्वारा की गयी गड़बड़ी के कारण कई छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा पाया और कई छात्रों का पेमेंट हो जाने के बाद भी परीक्षा प्रवेशपत्र जारी नहीं किया गया है. पिछले दिनों हंगामे के बाद विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन फॉर्म काॅलेजों में भरने का आदेश दिया गया था, लेकिन अग्निपथ मामले में विरोध के कारण कई छात्र काॅलेज न पहुंच पाये थे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.