Board Exam: कल से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, जान लें गाइडलाइन, नहीं तो केंद्र पर होगी परेशानी

Board Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का आयोजन 26 अप्रैल को होने जा रहा है. परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी, जो आठ मई तक चलेगी. राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 56,435 परीक्षार्थी (26,795 छात्राएं एवं 29,640 छात्र) शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 2:22 PM

Board Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का आयोजन 26 अप्रैल को होने जा रहा है. परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी, जो आठ मई तक चलेगी. राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 56,435 परीक्षार्थी (26,795 छात्राएं एवं 29,640 छात्र) शामिल होंगे. हर दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक संचालित की जायेगी. दोनों पाली में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए होगें सीसीटीवी कैमरे

परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर जाना वर्जित है. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों व वीक्षक भी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. हर परीक्षा कक्ष में दो वीक्षक रहेंगे. परीक्षा कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन किया जायेगा.

पटना जिले में सात परीक्षा केंद्र

पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, कला संकाय के इतिहास और वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश पर रोक लग जायेगी. बिहार बोर्ड की मानें तो पहली पाली में अंतिम प्रवेश नौ बजे तक और दूसरी पाली में अंतिम प्रवेश 1:30 बजे तक मिलेगा. इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 3,718 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Also Read: ‍Sarkari Naukri: बीपीएससी जल्द जारी करेगी शिक्षक बहाली की तिथि, इन्हें परीक्षा में बैठने का मिलेगा 3 मौका
इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी लेकर जाना मना

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे. शेष 50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में शामिल होंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैगनेट घड़ी पहनकर जाना मना है. परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहल कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version