Board Exam की तैयारी मैट्रिक और इंटर के परिक्षार्थी कर रहे हैं. ऐसे में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी कि सुधार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 18 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है. इस दौरान परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में हुए आंशिक गड़बड़ी का सुधार विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक से करा सकते हैं. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूल के सहायकों को पूर्व में मिले आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिंग कर छात्रों के एडमिट कार्ड में हुए आंशिक गड़बड़ी को सुधारने का निर्देश दिया है.
माता-पिता के नाम में नहीं होगा बदलाव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि छात्रों के माता-पिता के नाम का पूर्ण बदलाव नहीं किया जाएगा. वही नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, विषय जाति आदि में अगर आंशिक गड़बड़ी है तो उसका सुधार किया जा सकता है. डीईओ मदन राय ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटर का परीक्षा फार्म भरने के दौरान परीक्षार्थियों से मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करने एवं ईमेल आईडी डालने का निर्देश दिया गया था. समिति परीक्षार्थियों के उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के माध्यम से उन्हें एडमिट कार्ड में आंशिक सुधार के लिए मैसेज भेज रहा है. कई छात्रों ने समिति की ओर से भेजे गए मैसेज की बात कही है.
वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट से डाउनलोड कर देखने एवं उस में हुई गड़बड़ी को चिन्हित कर विद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर उन्हें अपने माता-पिता के नाम को पूर्ण रूप से परिवर्तित करना है तो यह नहीं हो पाएगा. आंशिक गड़बड़ी ही बदला जा सकता है. हालांकि परीक्षा फार्म भरने के दौरान ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से छात्रों के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी मांगे गए थे जिसकी वजह से कई छात्रों को मोबाइल पर ही सूचना उपलब्ध करा दी जा रही है.