नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण काल के बीच देशभर में 10वीं और 12वीं के स्कूल खुल चुके हैं. सभी राज्यों में इन कक्षाओं में पढ़ाई शुरू होने के बाद अब सभी की नजर साल 2021 में होनेवाली बोर्ड परीक्षाओं पर है. देश के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तिथि की घोषणा की जा चुकी है. आइए देखते हैं कि किन राज्यों में बोर्ड की परीक्षा कब से शुरू हो रही है?
सीबीएसई बोर्ड : सीबीएसई की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा सात जून को और 12वीं क्लास की परीक्षा 11 जून खत्म होगी. 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होगी.
बिहार बोर्ड : बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा 17 से शुरू होगी, जो 24 फरवरी तक चलेगी.
झारखंड बोर्ड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा नौ मार्च 2021 से शुरू होगी. साथ ही 26 मार्च को अंतिम परीक्षा ली जायेगी.
पश्चिम बंगाल बोर्ड : पश्चिम बंगाल में दसवीं की परीक्षाएं एक जून से शुरू होगी, जो 10 जून चलेगी. वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 जून से शुरू होगी, जो 30 जून तक चलेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 31 मार्च के बीच ली जायेगी.
यूपी बोर्ड : उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा अप्रैल से मई के बीच आयोजित होने की उम्मीद है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा के मुताबिक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान सूबे में होनेवाले पंचायत चुनाव पर निर्भर करता है. तारीखों का ऐलान जल्द ही कर लिया जायेगा.
दिल्ली बोर्ड : दिल्ली में 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होगी, जो 15 अप्रैल तक चलेगी. इससे पहले 12वीं बोर्ड की परीक्षा ली जायेगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी, जो 15 अप्रैल तक चलेगी.
महाराष्ट्र बोर्ड : महाराष्ट्र में बोर्ड की 10वीं परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी, जो 31 मई तक चलेगी. वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी, जो 30 मई तक चलेगी. वहीं, 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा नौ अप्रैल से 28 अप्रैल और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एक अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच होगी.
गुजरात बोर्ड : गुजरात में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 10 मई से शुरू होगी, जो 25 मई तक चलेगी. जबकि, गुजरात बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होगी.
पंजाब बोर्ड : पंजाब में 10वीं की परीक्षा नौ अप्रैल से शुरू होगी. इससे पहले 12वीं की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी.
ओडिशा बोर्ड : ओडिशा में 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं तीन मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेंगी. वहीं, 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल से दो मई और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 29 अप्रैल से 14 मई के बीच ली जायेगी.
कर्नाटक बोर्ड : कर्नाटक में बोर्ड परीक्षा की घोषणा अभी नहीं हुई है. संभावना जतायी जा रही है कि 12वीं की परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह और 10वीं की बोर्ड परीक्षा जून के पहले सप्ताह से शुरू की जायेंगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड : हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा चार मई से शुरू होगी. वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाएं अप्रैल में ली जायेंगी. सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 अप्रैल ले ली जायेंगी.
असम बोर्ड : असम में 10वीं की परीक्षा 11 मई से एक जून तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा मई में लेने का निर्णय किया गया है. इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा चार और पांच मार्च को होंगी.