Board Exams 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का प्रैक्टिकल परीक्षा कल से
Board Exams 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा बुधवार से शुरू हो जायेगी. परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी सामग्रियों को 25 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवाना होगा
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा बुधवार से शुरू हो जायेगी. परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी सामग्रियों को 25 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवाना होगा. बोर्ड ने मैट्रिक का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.
इस संबंध में कहा कि यदि विद्यालय प्रधान द्वारा जारी एडमिट कार्ड में संशोधन या एडमिट कार्ड से भिन्न विषयों की परीक्षा ली जाती है और परीक्षा समाप्त होने के बाद निर्धारित अवधि में अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी जानकारी व कागजात उपलब्ध करवा दें.
अगर उपलब्ध नहीं करायी जाती तो ऐसे विद्यालय के प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल के बाद सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित होगा. जो एडमिट कार्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए मान्य है वही एडमिट कार्ड सैद्धांतिक परीक्षा के लिए भी मान्य होगा. एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Posted by: Utpal kant