Patna. पटना के मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर एक नाव के पलटने से 14 लोग डूब गए. हालांकि सात लोगों ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचा ली. लेकिन सात अन्य लोग गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मचारी के मेघनाथ राय का नाव बालू लोडिंग कर सारण की ओर जा रही थी. इस दौरान नाव पर 14 मजदूर सवार थे. इसी बीच गंगा नदी में तेज धारा होने के कारण नाव पलट कर डूब गई. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नाव पर 14 लोग सवार होकर गंगा नदी के उस पार दियारा में जानवरों का चारा लाने गए थे. चारा लेकर वापस लौटने के क्रम में महावीर घाट के कुछ ही दूरी पर नाव अचानक अनियंत्रित होकर नाव पलट गई.
नाव पलटने के बाद सभी सवार लोग गंगा नदी में डूब कर बहने लगे. हालांकि किसी तरह सात मजदूरों ने तैरकर अपनी अपनी जान बचा ली. लेकिन 7 मजदूर गंगा नदी में बह कर लापता हो गए हैं. जिसमें ब्रह्मचारी पोखरा पर मेघनाथ राय 25 वर्ष, टुनटुन सुधीर 24 वर्ष, मनीष 25 वर्ष, पवन 22 वर्ष, अखिलेश 45 वर्ष, झुंझुन साव 40 वर्ष शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोर के माध्यम से लोगों की तलाश में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घाट पर जुटी रही.
Also Read: CM नीतीश कुमार ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से की मुलाकात, महाबोधि मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ डूबते हुए. हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब एक नाव अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. बताया जा रहा है कि घंटों मशक्कत के बाद भी लापता 7 लोगों को निकाल पाने में प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.