बिहार के अररिया में बड़ा नाव हादसा हुआ है. जोकिहाट में नाव पलटने से दर्जनभर बच्चों के डूब जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक बकरा नदी में नाव हादसा हुआ है. कोचिंग से घर लौटने के दौरान बच्चों के साथ ये हादसा हुआ है.
तारन के रमई इलाके में नदी में नाव पलटी. हादसे में तीन बच्चों के अभी भी लापता होने की सूचना है. वहीं नाराज लोगों ने हाइवे को जाम करके विरोध जताया है. लोगों की शिकायत है कि सड़क और पुल नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन नाव से सफर करना पड़ता है.
बताया जा रहा है कि बच्चे रोजाना की तरह कोचिंग से पढ़ाई करके वापस लौट रहे थे. बकरा नदी में नाव अचानक पलट गयी. नाव पर दर्जन भर बच्चे सवार थे जो नदी में डूब गये. आनन- फानन में बच्चों को बचाने ग्रामीण, नाव सवार वगैरह लगे. लेकिन समाचार लिखे जाने तक तीन बच्चों की खोज जारी ही थी.