भागलपुर में तेज हवाओं के भंवर में फंसकर गंगा नदी में पलटी नाव, सात को बचाया गया, एक महिला की मौत

भागलपुर (Bhagalpur) में रविवार की देर शाम गंगा नदी में एक नाव पलट गई. इसमें सवार आठ लोग डूब गए. लेकिन 7 लागों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक महिला की मौत हो गई

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 8:02 PM

भागलपुर में रविवार की देर शाम तेज गंगा नदी में एक नाव पलट गई. जानकारी के अनुसार नाव में कुल आठ लोग सवार थे. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने सात लोगो को तैरकर बचा लिया. हालांकि एक महिला को नहीं बचाया जा सका. महिला की डूबने के चलते मौत हो गई. मृतक महिल की पहचान कनकिया देवी के रूप में हुई है. घटना तिलकपुर दियारा के गंगा नदी में हुई. बताया जाता है तेज हवाओं के चलते बीच नदी में पलट गई.

मवेशी का चारा लेकर वापस लौट रहे थे लोग

घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की शाम तेज हवा के कारण गंगा नदी में एक नाव पलट गई. इसमें सवार आठ लोग डूब गए. लेकिन 7 लागों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक महिला की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि डेंगी नाव पर कुल आठ लोग सवार होकर तिलकपुर से दियारा इलाका मवेशी का चारा लेकर जा रहे थे. इसी बीच तेज हवा चलने के कारण नाव अनबैलेंस होकर पलट गई.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. नाव में मुनिलाल यादव,नागों यादव, मिथलेश कुमार ,भालो यादव मणि यादव और एक अन्य व्यक्ति समेत दो महिला कनकिया देवी और बिमला देवी सवार थी. हादसे में सात लोगों को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन तिलकपुर के निवासी 62 वर्षीय कनकिया देवी को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version