पटना के दीघा घाट के पास जेपी सेतु से टकराई नाव, 20 सवार में 11 अब भी लापता, तलाश में जुटी प्रशासन की टीम

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. दीघा घाट के पास जेपी सेतु से नाव टकरा गई. इससे नाव डूब गई. इसमें 20 लोग सवार थे, जबकि अब भी इसमें 11 लापता हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2022 10:34 AM

पटना. राजधानी पटना से अभी एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के गंगा नदी में एक नाव डूब गई. सूत्रों के अनुसार 20 लोग नाव पर सवार थे. 9 लोगों की जान बचा ली गई है. वहीं, अब भी 11 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

नाव हादसा में अब भी 11 लोग लापता

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना के गंगा नदी में एक नाव डूब गई. दीघा घाट के पास जेपी सेतु से नाव टकरा गई. इससे नाव डूब गई. कहा जा रहा है कि इस नाव पर 20 लोग सवार थे. इसमें 9 लोगों ने तैरकर और लोगों की मदद से जान बचा लिए. वहीं, अब भी 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है.

लापता लोगों की खोज में प्रशासन की टीम जुटी 

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है. वहीं, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार निकले थे. इस दौरान सीएम का स्टीमर भी जेपी सेतु से टकरा गया था. इस घटना में सीएम को चोट भी आई थी. हालांकि प्रशासन के तरफ से कहा गया कि स्टीमर खराब हो गई थी. जिसे बदला गया. सीएम को चोट नहीं आई थी.

Next Article

Exit mobile version