Bihar News: गंडक नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, एक महिला लापता

पश्चिम चंपारण में शनिवार को 40 लोगों से भरी एक नाव पलट गई. इस हादसे में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई है वहीं एक अन्य महिला लापता है. महिला की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है. गैर निबंधित नाव से हादसा होने के बाद सवार और नाविक भाग निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 4:05 PM
an image

बगहा के गोड़िया पट्टी घाट पर शनिवार की सुबह सवारियों से भरी एक छोटी नाव गंडक नदी पलट गयी. जिसमें एक महिला की लापता होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि एक नाव में 40 लोग सवार थे. सभी सवार लोग छोटी नाव से खेती बारी के लिए दियारा जा रहे थे. जिस दौरान यह हादसा हो गया. वही एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है. घायल महिला की पहचान नगर वार्ड नंबर 14 शास्त्रीनगर जरलहिया टोला निवासी चिंता यादव की पत्नी सुभावती देवी के रूप में हुई है.

एक महिला लापता

वहीं इस हादसे के दौरान गायब महिला की पता अब तक नहीं चल पाया है. गायब महिला की पहचान नगर के वार्ड नंबर 16 स्थित गोड़ियापट्टी निवासी राजकुमार की पत्नी लालमती देवी के रूप में हुई है. वही कुछ लोग बता रहे हैं कि गायब महिला दियारा में चली गयी है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि महिला नदी में डूब गयी है. फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा गायब महिला को ढूंढा जा रहा है.

हादसा होने के बाद भागे सवार व नाविक

गैर निबंधित नाव से हादसा होने के बाद सवार और नाविक भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. हालांकि पुलिस प्रशासन से कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में भी चल रहा है.

छोटी नाव से होता है परिचालन

दरअसल बगहा गंडक नदी किनारे बसा हुआ है. गंडक के दूसरे किनारे गंडक दियारा में लोगों का खेती बारी है. रोज सुबह खेती बारी के सिलसिले में लोग नाव से गंडक नदी पार कर दियारा में खेती करने जाते हैं. ऐसे में जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग छोटी नाव का भी सहारा ले लेते हैं. क्योंकि बड़ी नावों पर जाने के लिए ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ता है.

Also Read: बिहार के शिक्षकों पर सरकार की चेतावनी बेअसर, नयी नियमावली के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों शिक्षक
आ रही एसडीआरएफ की टीम

इस संदर्भ में प्रखंड बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पहुंच वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया है. एक महिला की गायब होने की सूचना मिल रही है. जिसको गंभीरता से महिला की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गैर निबंधित नाव व नाविकों को चिह्नित किया जा रहा है. ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किया जा सके.

Exit mobile version