आरा-छपरा पुल से टकरा कर गंगा में डूबी नाव, छह लापता

डोरीगंज थाने के रायपुर बिंदगावा गांव के पास आरा-छपरा पुल के पिलर से टकरा कर नाव हादसे में छह बालू मजदूर लापता हो गये. इस हादसे के दौरान छह लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2021 1:08 PM

डोरीगंज (सारण) . डोरीगंज थाने के रायपुर बिंदगावा गांव के पास आरा-छपरा पुल के पिलर से टकरा कर नाव हादसे में छह बालू मजदूर लापता हो गये. इस हादसे के दौरान छह लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचायी.

नाव पर कुल 12 लोग सवार बताये जाते हैं. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. नाव पर सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के महुली घाट से बालू बेचकर लौट रहे थे, तभी गंगा नदी के उफान के बीच पानी की तेज धारा की चपेट में आकर नाव अनियंत्रित हो गयी.

नाव आरा-छपरा पुल के पिलर से टकरा गयी. इसके बाद क्षतिग्रस्त नाव में पानी भरने लगा. नाव पर सवार 12 मजदूर पानी में कूद पड़े, जिनमें छह मजदूर तैरते हुए रहरिया घाट के समीप पहुंचे, तभी सोन नद की तरफ से आ रही एक नाव पर सवार कुछ मजदूरों की नजर पड़ी.

इसके बाद उनलोगों ने छह लोगों को नाव करीब लाकर उनकी जान बचा ली, वहीं अन्य छह लोग बह गये. उनका पता नहीं चल सका है. लापता सभी लोग भोजपुर जिले के बड़हारा थाने के सेमरा गांव के निवासी बताये जाते हैं. लापता लोगों में मनोज पांडेय, नरेश्वर राय, दिनेश्वर राय, रामेश्वर राय, बिलर राय और देवेंद्र कुमार शामिल हैं.

लापता लोगों में तीन युवक भी हैं शामिल

जिस नाव पर 12 लोग सवार थे, उसमें तीन युवक भी शामिल हैं. सेमरा गांव निवासी नरेश्वर राय, मंजीत कुमार उर्फ बिलर राय तथा देवेंद्र कुमार राय उर्फ बड़क शामिल हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिवार के लोग किसी अनहोनी से आशंकित हैं. प्रत्यक्षदर्शी राम बाबू राय ने बताया कि हमलोगों को नया जीवन दान मिला है. घटना को याद कर उनके रूह कांप गये.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version