बोचहां उपचुनाव : कैडर वोट में सेंधमारी दिग्गजों को पड़ रही भारी, सभी दलों ने झोकीं पूरी ताकत
कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच गांव-गांव में गाड़ियों से नेताओं-कार्यकर्ताओं का काफिला पहुंच रहा है. हर बिरादरी में रसूख रखने वाले लोगों की पूछ बढ़ गयी है. एक पार्टी का काफिला उनके दरवाजे से रवाना होता नहीं कि दूसरा दस्तक दे देता है. मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा का उपचुनाव 12 अप्रैल को है.
प्रभात / विनय मुजफ्फरपुर. बोचहां विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त रण छिड़ी है. आलम यह है कि कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच गांव-गांव में गाड़ियों से नेताओं-कार्यकर्ताओं का काफिला पहुंच रहा है. हर बिरादरी में रसूख रखने वाले लोगों की पूछ बढ़ गयी है. एक पार्टी का काफिला उनके दरवाजे से रवाना होता नहीं कि दूसरा दस्तक दे देता है. मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा का उपचुनाव 12 अप्रैल को है.
सभी दलों ने झोंकी ताकत
यहां एनडीए और महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशियों में भाजपा की बेबी कुमारी, राजद के अमर पासवान और वीआइपी की गीता कुमारी हैं. कांग्रेस ने तरूण चौधरी को अपना उम्मी दवार बनाया है. 2020 के चुनाव में यहां से वीआइपी के टिकट पर मुसाफिर पासवान जीते थे. उनके निधन की वजह से उप चुनाव की नौबत आयी.
निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं बेबी
इस बार उनके बेटे अमर पासवान राजद के टिकट पर मैदान में हैं. बेबी कुमारी एक बार निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं. वीआइपी ने पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. हर दल के नेता और कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए एड़ी -चोटी का जोर लगाये हुए हैं. सामाजिक समीकरण के हिसाब से भाजपा के कई मंत्रियों व विधायकों की ड्यूटी बोचहां में लगी है.
आज चुनाव प्रचार करेंगे नीतीश कुमार
बिहार में एनडीए के चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर, राजद नेता तेजस्वी यादव की अब तक आधा दर्ज न सभाएं हो चुकी हैं. मुकेश सहनी वीआइपी उम्मी दवार गीता कुमारी के पक्ष में बोचहा में कैंप कि ये बैठे हैं. भाजपा ने जहां अपनी पूरी ताकत यहां लगा दी है.
विकास का विश्वा स देने वाले प्रतिनिधि की चाहत
मतदाता भी कुछ भी खुल कर नहीं बोल रहे हैं. भले ही विभिन्न पार्टियां लोगों को अपने पाले में करने में एड़ी चोटी एक कर दें. लोग दल-बल की राजनीति के बजाय विकास का विश्वास दिलाने वाले के पक्ष में हैं. बिग बॉस सीजन 12 के उपविजेता दीपक ठाकुर कहते हैं कि उनके गांव आथर के लोग पुल निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, पर पुल नहीं बना है. मुंबई से जब लोग मेरे गांव आना चाहते हैं, तो हम उन्हें मना कर देते हैं.