Bodh Mahotsav 2024: बिहार के गया में स्थित बोधगया में तीन दिवसीय बोद्ध महोत्सव की आज से शुरूआत हो रही है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. बोधगया के कालचक्र मैदान में तैयारी हुई है. इस स्थान में सजावट की गई है. इसके अलावा पूरे बोधगया को दुल्हन के तरह सजाया गया है. शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह है. इसमें कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. पुरे बोधगया की सजावट की गई है. कालचक्र मैदान में मंच को सजाया गया है. महोत्सव की शुरुआत गौरव गान के साथ की जाएगी. बिहार की थीम पर सुंदर और आकर्षक मंच तैयार हुआ है. मंच पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. इसके साथ ही मंच पर बोधगया, राजगीर और नालंदा की झलक दिखाई देगी. इसके साथ अन्य बौद्ध स्तूपों की झलक भी मंच पर दिखाई देगी.
बोधगया को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. कालचक्र मैदान में विशाल पंडाल की स्थापना हुई है. दर्शकों की सुविधा के लिए यहां खास इंतजाम किया गया है. इनके बैठने की व्यवस्था की गई है. कालचक्र मैदान व दुमोहन से लेकर राजापुर तक पूरे बोधगया तक बढ़िया इंतजाम किया गया है. साफ- सफाई की व्यवस्था हुई है. लाइट से लेकर पंडाल का ख्याल रखा गया है. इसके अलावा स्थास्थ्य सेवाओं का भी इंतजाम किया गया है. अतिथियों के ठहरने के लिए खास व्यवस्था हुई है. कई देशों के अतिथि कालचक्र मैदान में आएंगे. तीन दिनों तक के लिए यह कार्यक्रम चलेगा. थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार के कलाकार यहां प्रस्तुति देंगे.
Also Read: बिहार: बोधगया में बौद्ध महोत्सव का आयोजन, कई देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने निकाली ज्ञान यात्रा, जानिए मान्यता
बौद्ध महोत्व में कई देशों के कलाकार संगीत की प्रस्तुति देंगे और अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. देश व विदेश से आए कलाकारों की प्रस्तुति का दर्शक लुफ्त उठाएंगे. बौद्ध महोत्सव में कई तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे. यहां पर पहली बार पंचायत दर्शन का स्टॉल लगाया जा रहा है. इसके लिए 50 पंचायतों को चुना गया है. इसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचीव की ओर से स्ट्राल लगाया जाएगा. इसके द्वारा लोगों के लिए किए गए कार्यों को बताया जाएगा. इसके साथ ही योजना की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. बेहतर काम करने वाले पंचायत को इनाम भी दिया जाएगा. व्यंजन के लिए 30 स्टॉल लगाया जाएगा. जबकि, ग्राम श्री मेला के लिए लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे. बौद्ध महोत्सव में बॉलीवुड के कलाकार भी हिस्सा लेंगे और अपनी सुर से महफिल को सजाएंगे. शुक्रवार को कन्नड़, मराठी, बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गायक गाना गाएंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के गायक कुणाल गंजावाला शामिल हो सकते है. इन्होंने रुद्राक्ष और खाकी जैसी फिल्मों में गाने की प्रस्तुति दी है. इससे ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी. 20 जनवरी को पार्व गायक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. मो रफान और सूफी गायक ममता जोशी अपने आवाज से सभी को लुभाएंगे. इसके साथ ही महोत्सव के तीसरे दिन बॉलीवुड के गायक नीरज श्रीधर अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे. बता दें कि बोद्ध महोत्सव की तैयारी काफी दिनों से जारी थी. आज से इसकी शुरुआत हो रही है.
Also Read: बिहार: कटिहार में वार्ड पार्षद पति व सहकर्मी को गोलियों से भूना, दोनों की मौत, चालक घायल