Loading election data...

लखीसराय के पटेलपुर पुल के ठीक नीचे जाल में फंसा मिला अधेड़ शव, जांच में जुटी पुलिस

शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव पुल के ठीक नीचे नदी के बीच मछली पकड़ने के लिए लगाए गए एक जाल में फंसा था. ग्रामीणों ने जब बीच नदी में शव को तैरता देखा तो इसकी सूचना सूर्यगढ़ा पुलिस को दी गई.

By Ashish Jha | September 17, 2023 6:58 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर पुल घाट में रविवार को पुलिस ने नदी से एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव पुल के ठीक नीचे नदी के बीच मछली पकड़ने के लिए लगाए गए एक जाल में फंसा था. ग्रामीणों ने जब बीच नदी में शव को तैरता देखा तो इसकी सूचना सूर्यगढ़ा पुलिस को दी गई.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पटेलपुर पुल घाट पहुंचे और चौकीदार व स्थानीय लोगों की मदद से नाव के सहारे सब को बीच नदी से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शव की पहचान अभी नहीं हो पायी

पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक ब्लू जींस एवं नारंगी टी-शर्ट पहने हुए था. उसका चेहरा पानी में रहने की वजह से विकृत हो गया था. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. संभव है अंधेड़ की हत्या कर शव को पुल से नदी में फेंक दिया गया हो. प्रथम दृश्य देखने से शव किसी बाहरी व्यक्ति का प्रतीत होता है.

दो तीन दिन पुराना लग रहा है शव

पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव दो-तीन दिनों से पानी में पड़ा था. स्थानीय ग्रामीण गोपाल राय, वार्ड पार्षद अमित पटेल आदि ने बताया कि रविवार की सुबह ही नदी में ग्रामीणों ने शव तैरता देखा जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. शव की शिनाख्त को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version