13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा से अगवा डॉक्टर का शव मिला, नर्स ने घर बुलाकर पति के हाथों मौत के घाट उतारा

26 वर्षीय डॉक्टर की हत्या का आरोप उसकी सहयोगी एएनएम पर लगा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी एएनएम और उसके पति को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

नालंदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से अगवा डॉक्टर का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने डॉक्टर का शव चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव के लालगंज खंधा स्थित जलकुंभी से बरामद किया है. पिछले 6 दिनों से अगवा आरएमपी डॉक्टर का शव मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. 26 वर्षीय डॉक्टर की हत्या का आरोप उसकी सहयोगी एएनएम पर लगा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी एएनएम और उसके पति को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

11 दिसंबर की शाम से था लापता

जानकारी के अनुसार बीते 11 दिसंबर की शाम अनवर हुसैन के 26 वर्षीय बेटे सद्दाम अंसारी को सिलाव थाना क्षेत्र से अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था. सद्दाम गांव में ही आरएमपी डॉक्टर का काम करता था. बताया जा रहा है कि सद्दाम बीते 11 दिसंबर की शाम जीएनएम की परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और उसके बाद से वह लापता हो गया था. उसका मोबाइल भी आधे घंटे बाद ऑफ़ हो गया था. सद्दाम के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. थक हारकर परिजन सिलाव थाना पहुंचे और सद्दाम की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की.

Also Read: बिहार: रोहतास में लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, आरा में छत पर खड़ी युवती को बदमाशों ने मारी गोली

शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ

जांच के दौरान पुलिस को एएनएम सुनीता पर शक हुआ. पुलिस ने लापता आरएपी डॉक्टर सद्दाम की क्लीनिक में उसकी पार्टनर एएनएम सुनीता कुमारी और उसके पति से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पहले तो सुनीता ने पुलिस को घूमाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. सुनीता शादीशुदा थी और सिलाव अस्पताल में इंटर्नशीप करने के दौरान उसकी पहचान सद्दाम से हुई थी. पिछले पांच वर्षों से दोनों एकसाथ क्लीनिक चला रहे थे.

दोनों ने किया अपराध स्वीकार

पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि बीते 11 दिसंबर को सद्दाम को घर बुलाकर उसकी हत्या करने का बाद शव को दूसरे जगह ले जाकर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी एएनएम और उसके पति को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को सद्दाम का शव बरामद कर लिया. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सद्दाम का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें