दरभंगा: ससुराल वालों ने दफनाया, भाई ने दर्ज कराई FIR, कोर्ट के आदेश पर पांच माह बाद कब्र से निकाला गया शव

दरभंगा में पिछले साल अगस्त में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर बुधवार को शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2024 9:39 PM

बिहार के दरभंगा में पिछले साल अगस्त महीने में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में बुधवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में महिला का शव कब्र से निकाला गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई. जिले के बड़गांव ओपी थाना के आहिसडी गांव में महिला की मौत के बाद उसके भाई ने ससुरा वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने भाई के आवेदन व वायरल वीडियो के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था.

हामिद व मृतक महिला की है दो संतान

दरअसल, दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव की रहने वाली शबाना परवीन उर्फ रोजी की शादी अपने ननिहाल आहीसडीह के युवक हामिद उर्फ तुफैल से वर्षों पूर्व हुई थी. हामिद मां के पहले पति सनकन्हैइ निवासी हारुण का पुत्र था. बेटे की शादी होने के कुछ साल बाद मां ने तीसरी शादी अपने लड़के हामिद के ससुर यानि अपने समधी से ही कर ली. हामिद व महिला शबाना की दो संतान हैं.

जमीन को लेकर था विवाद

ग्रामीणों की मानें तो 22 अगस्त को शबाना की मौत पर उसकी मिट्टी में बलिया से उसके परिजन भी पहुंचे. शबाना का अंतिम संस्कार किया गया. कुछ दिनों के बाद हामिद के नाना पर मृतका के परिजनों ने दबाव बनाया कि उसके दोनों संतानों के नाम से वह अपनी जमीन लिख दें तो आगे कोई परेशानी नहीं होगी. 13 सितंबर को इस बात पर सहमति बनी. 15 सितंबर को हामिद के नाना अकबर ने जमीन रजिस्ट्री भी कर दी.

भाई ने आवेदन देकर दर्ज कराई प्राथमिकी

इसके बाद 20 सितंबर को मृतका के भाई ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. भाई ने कहा कि 13 सितंबर को जब वह आहिसडीह पहुंचा, तो पता चला कि बहन की मृत्यु हो चुकी है. आवेदन में उसने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस बीच हामिद का एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें वह यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि लिट्टी में जहर देकर उसे खिला दिया गया था.

जेसीबी से खुदाई कर निकाला गया शव

भाई द्वारा दिए गए आवेदन में गिरफ्तार किये गये उसके पति के अलावा अन्य पांच लोगों को भी नामजद किया गया था. इसके बाद बरगांव ओपी की पुलिस ने वीडियोग्राफिक टीम के साथ जेसीबी से खुदाई कर शव को बाहर निकाला. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण तमाशबीन रहे. लोग अलग-अलग मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आये. सीओ आरके सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Also Read: बिहार में शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान तक नहीं छोड़ा, शराब छुपाने के लिए कब्र को बना दिया बंकर
Also Read: बिहार: हाजीपुर में कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना
Also Read: बिहार: बगहा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, बदमाशों ने घर में घुसकर मां- बेटी की हत्या की

Next Article

Exit mobile version