बिहार के मोतिहारी जिला के मधुबन प्रखंड की भेलवा पंचायत के गुलाब खान गांव के मनीर आलम के पुत्र राजू खान का चयन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में 65 किलोग्राम वजन समूह में हुआ है. राजू भारत की तरफ सितंबर में आयोजित एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय टीम में देश की तरफ से अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में नवंबर महीने में साउथ कोरिया में भारतीय टीम में शामिल रहेंगे.
राजू का चयन गोवा में आयोजित 3 से 5 जून को आयोजित सलेक्शन ट्रायल के बाद हुआ है. राजू बिहार से भारतीय टीम में शामिल होने वाले इकलौते बॉडी बिल्डर हैं. एशियाई टीम के लिए 700 व विश्व टीम के लिए 700 खिलाड़ियों के ट्रायल में राजू दोनों टीम के ट्रायल का हिस्सा थे. जिसमें चयनित 20-20 खिलाड़ियों में राजू खान ने सफलता अर्जित कर अपने हुनर का परिचय दिया है.
राजू 2011-12 में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली व शिखर धवन को दे चुके हैं ट्रेनिंग:बॉडी बिल्डर राजू खान ने बताया कि उसने 2011-12 में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली व शिखर धवन को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. राजू खान फिलहाल साउथ इंस्टर्न रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद पर टाटा नगर में कार्यरत हैं. राजू खान रेलवे की तरफ से खेलते हुए कई मेडल जीत चुके हैं. पहली बार भारतीय टीम में सलेक्शन होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है.