मुजफ्फरपुर में राइस मिल का बॉयलर फटा, मिल संचालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल, CM ने जताया शोक

Muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर में राइस मिल का बॉयलर अचानक फट गया. इस हादसे में मिल संचालक समेत तीन लोग घायल हो गये. जिसमें से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 7:17 PM

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक राइस मिल में बॉयलर अचनक से फट गया. घटना कुढ़नी थाना इलाके में स्थित चंद्रहटी मिल का है. इस हादसे में राइस मिल में काम कर रहे संचालक सकिंदर सिंह (45 वर्ष) और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. बॉयलर का ड्रम फटने से खौलता हुआ पानी इन तीनों के ऊपर जा गिरा जिससे चेहरा, पीठ समेत शरीर का काफी हिस्सा जल गया. शरीर से चमड़ा हट गया. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सभी घायलों को एसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती कराया गया है.

चलाया जा रहा राहत-बचाव कार्य

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. जानकारी के मुताबिक ब्यालर का मेन पाइप फटने से यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी-भीड़ जमा हो गयी. घटना में मिल संचालक सकिंदर सिंह के अलावा जो दो मजदूर घायल हुए हैं उनमें मिथिलेश मांझी (35 वर्ष) और अमरजीत (25 वर्ष) की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों का इलाज बर्न वार्ड में हो रहा है. वहीं इस घटना को लेकर अभी घायलों से लेकर उनके परिचित और स्थानीय लोग भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. 

बॉयलर फटने की घटना से किया इनकार

हादसे में घायल संचालक सकिंदर ने बताया कि शाम में वे लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से एक ईंट गर्म पानी वाले ड्रम में गिरा. ईंट के गिरते ही गर्म पानी का छींटा उन लोगों के शरीर पर गिरा जिससे वे लोग जल गए. हालांकि घटनास्थल की तस्वीर काफी भयावह है. एक ड्रम के चिथड़े उड़े थे. इसी में गर्म पानी था जो फटने के बाद तीनों के शरीर पर पड़ा था. जिस तरह से तीनों झुलसे हुए हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कैसा रहा होगा. 

जांच में जुटी पुलिस 

इधर, घटना की सूचना के बाद तुर्की और कुढ़नी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. तुर्की ओपी प्रभारी ने भी बताया कि घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि घटना कैसे हुआ.

हादसे में सीएम नीतीश ने जताया दुख

घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल सभी मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version