22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri: बॉलीवुड के ये मशहूर HERO भोजपुरी फिल्मों में कर चुके हैं काम, देखें लिस्ट

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्में नॉर्थ की ऑडियंस में काफी फेमस हैं, यही वजह है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी भोजपुरी फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं.

पटना: देश में जब भी फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाती है, तो सबके मन में दो ही फिल्म इंडस्ट्री के नाम आते हैं.पहला बॉलीवुड और दूसरा साउथ फिल्म इंडस्ट्री. हालांकि एक और फिल्म इंडस्ट्री है, जो देश के अलावा विदेशों में भी बहुत फेमस है. दअसल हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की.

बॉलीवुड एक्टर भी भोजपुरी में कर चुके हैं काम 

ये तो आपको पता है ही कि भोजपुरी फिल्मों और गानों का क्रेज यूपी और बिहार के लोगों में सबसे ज्यादा होता है.जब तक किसी शादी या पार्टी में भोजपुरी गाना ना बजे तब तक लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता है. आज भोजपुरी का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इस इंडस्ट्री में बॉलीवुड कई जाने-माने एक्टर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह भी भोजपुरी फिल्मों में आ चुके हैं नजर

बॉलीवुड में शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में की जाती है. आज देश और विदेश में अमिताभ के लाखों चाहने वाले है. अमिताभ बच्चन ने एक नहीं बल्कि तीन भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. भोजपुरी की जिन फिल्मों में अमिताभ ने काम किया वो फ़िल्में हैं गंगा, ‘गंगोत्री’ और गंगा देवी इन फिल्मों में अमिताभ मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

धर्मेद्र भी भोजपुरी फिल्मों में कर चुके हैं एक्टिंग

बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से जाने जाने वाले धर्मेद्र ने ‘नसराली’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. धर्मेद्र ने अपने फ़िल्मी करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फ़िल्में दी है. बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का जादू चलाने के बाद धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्म ‘देस परदेस’ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. धर्मेंद्र इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता कादर खान और रति अग्निहोत्री भी दिखाई दिए थे.

सिंघम अजय देवगन भी भोजपुरी में कर चुके हैं एक्टिंग

बॉलीवुड के सिंघम अजय ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फ़िल्में दी है. बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का जादू चलाने के बाद अब अजय ने एक समय में अपना रुख भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ भी मोड़ा था. सिंघम अजय देवगन भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीत चुके हैं. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी.अजय के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी भी नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म अजय की पहली और आखिरी भोजपुरी फिल्म साबित हुई.

मिथुन चक्रवर्ती इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. मिथुन ने सैतेला भाई, हम ही बनी मुखिया और भोले शंकर फिल्म में काम कर चुके हैं. मिथुन ने भोले शंकर में मनोज तिवारी के साथ नजर आए थे. यह फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इसके अलावे शक्ति कपूर भी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

राज बब्बर ने भी भोजपुरी में आजमाया है हाथ 

अभिनेता राज बब्बर ने भी एक समय में भोजपुरी सिनेमा में काम किया था. वे ‘बाबुल प्यारे’ में नजर आए थे. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. उनके साथ भोजपुरी के कई मशहूर चेहरे भी अभिनय करते दिखे थे. इनमें रवि किशन, ऋषिता भट्ट और अरुण गोविल शामिल थे.

जैकी श्रॉफ ने दो भोजपुरी फिल्मों में किया है काम 

अभिनेता जैकी श्रॉफ का शुरुआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण था, लेकिन अभिनय ने उनकी किस्मत बदल दी. बॉलीवुड के ‘बीड़ू’ ने दो भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया था जो ‘हम हईं खलनायक’ और ‘बलिदान’ थीं. पहली वाली में उनके साथ मनोज तिवारी और दूसरी में रवि किशन थे. अब दोनों ही भोजपुरी सितारे राजनीति में जगमगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें