Loading election data...

Bollywood Movie ‘धूप छांव’ जल्द होगी रिलीज, कैलाश खेर और सलमान अली ने दी आवाज,भागलपुर से है कनेक्शन,जानें

Bollywood Movie- भागलपुर निवासी हेमंत शरण की बॉलीवुड मूवी ‘धूप छांव’ बन कर तैयार हो गई है. देश भर में जल्द ही रिलीज होगी. 'धूप छाँव' पारिवारिक भावनाओं और मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमती एक भारतीय फिल्म है. इसमें बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर, जावेद अली और सलमान अली ने अपनी आवाज दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 3:37 PM

पटना. भागलपुर निवासी हेमंत शरण की बॉलीवुड मूवी ‘धूप छांव’ बन कर तैयार हो गई है. देश भर में जल्द ही रिलीज होगी. ‘धूप छाँव’ पारिवारिक भावनाओं और मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमती एक भारतीय फिल्म है, जो बनकर तैयार है. इस फिल्म को देशभर में रिलीज करने की योजना है और बहुत जल्द ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी. ये जानकारी फिल्म के निर्देशक हेमंत शरण ने दी.

भागलपुर के हैं निर्देशक हेमंत शरण

हेमंत भागलपुर के निवासी हैं और मुम्बई में फिल्म डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. भागलपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर उनके निर्देशक बनने तक का सफर काफी रोमांचक है. हेमंत की ये फिल्म बनकर तैयार है और रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. फिल्म ‘धूप छांव’ को पूरे देश में भव्य तरीके से रिलीज करने की योजना है. ये फिल्म दो भाइयों की कहानी है. ये महत्वपूर्ण संदेश के साथ एक बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर सिनेमा होगी. इस फिल्म को सभी साथ में देख सकते हैं.

निर्माता सचित जैन की है ये पहली फिल्म

फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया गया है. इस फिल्म के निर्माता सचित जैन हैं. बतौर निर्माता उनकी यह पहली फिल्म है. इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव, समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज,शैलेन इत्यादि महवपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही अभिषेक दुहान और स्मृति भतीजा मुख्य भूमिका में हैं.

कैलाश खेर और सलमान अली ने दी है अपनी आवाज

कहानी संजय जैन की है. फिल्म के लेखक हेमंत शरण और अमित सरकार और निर्देशक हेमंत शरण हैं. संगीतकार अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं. बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर, जावेद अली, अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी, सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है. वहीं, फिल्म के पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं.

Next Article

Exit mobile version