Patna: बमबाजी और गोलियों की गूंज से दहला पटना ! छात्र संघ चुनाव के काउंटिंग के दौरान हुई बड़ी वारदात
PUSU Election Result 2022: आर्ट्स कॉलेज में पटना विवि छात्र संघ चुनाव को काउंटिंग जारी है. लेकिन इन सब के बीच मतगणना स्थल के महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बमबाजी की भी सूचना मिली है.
Patna student union election result: पटना के आर्ट्स कॉलेज में पटना विवि छात्र संघ चुनाव को काउंटिंग जारी है. लेकिन इन सब के बीच मतगणना स्थल के महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बमबाजी की भी सूचना मिली है. घटना रात के लगभग 11 बजकर 30 मिनट के आसपास की है.
अचानक हुई बमबाजी से दहला पटना
सूचना के मुताबिक बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को टारगेट बनाने का प्लान किया था. अचानक हुई बमबाजी और गोलीबारी की घटना से कुछ देर के लिए पुलिस भी सहम गई. जानकारी के मुताबिक पटना के मंदिरी इलाके के पास अचानक हंगामा होने लगा. इसके बाद रेवेन्यू कॉलोनी की ओर अचानक फायरिंग और बमबाजी होने लगी. घटना के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को भगा दिया.
पुलिस ने वरीय अधिकारियों को दी सूचना
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है. उप्रदवियों को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल रेवेन्यू कॉलोनी के तरफ गयी है. वारदात के बारे में पटना एसएसपी को सूचना दे दी है. बमाबाजी की तेज धमाके की आवाज को स्पष्ट रूप से सुना जा रहा है. भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर भेजने की तैयारी की जा रही है. बताते चलें कि मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका जा रहा है. कुछ स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि कवरेज करने से रोककर पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रही है.
डीएम-एसएसपी ने मतगणना केंद्र का लिया था जायजा
बता दें शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन ने दावा किया था. इन्हीं दावों के बीच रात के करीब आठ बजे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने काउंटिंग स्थल का जायजा भी लिया था. प्रशासन ने हर-हाल में शांतिपूर्ण मतगणना कराने का दावा किय़ा था. लेकिन काउंटिंग के दौरान पुलिस-प्रशासन के सभी दावे धरे के धरे रह गए.