Loading election data...

बिहार: भागलपुर में बमबाजी करके दुकानदारों को रंगदारी के लिए धमकाया, इलाके में दहशत का माहौल

Bihar Crime News: भागलपुर में बम धमाके या बम से हमले की घटना अब सामान्य बन चुकी है. इन दिनों लगातार बम से हमले की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान स्थित कमलनगर कॉलोनी में एक आपराधिक प्रवृति के किशोर ने बमबाजी की और रंगदारी की मांग दुकानदारों से की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2023 7:38 AM

Bihar Crime News: भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान स्थित कमलनगर कॉलोनी में मंगलवार की रात अपराधियों ने दो बम पटक कर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. अपराधियों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बम पटकने के बाद मौके पर मौजूद एक किशोर ने सभी दुकानदारों को उसे हफ्ता (रंगदारी) देने की धमकी दी. नहीं तो सभी दुकानों में घुसकर वह बम विस्फोट कर देगा. यह कहते हुए वहां से फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू की. जिसमें बम पटक कर विस्फोट करने वाले एक किशोर की पहचान कर उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

रंगदारी की मांग करते हुए भागा किशोर

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे अचानक मिरजान रोड पर सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय के पास बम धमाके की आवाज हुई. उस वक्त इलाके की लगभग सभी दुकानें खुली थी. जब तक लोग कुछ समझ पाते कुछ ही देर बाद पास के ही कमलनगर कॉलोनी मोहल्ले की गली में खुली हुई कुछ दुकानों के सामने सीढ़ी पर भी बम पटक कर धमाका किया गया. इस दौरान एक किशोर को लोगों ने उसे हर सप्ताह रंगदारी देने की मांग को लेकर धमकी देते हुए सुना. जब तक लोग एकजुट होकर उसे पकड़ते, वह वहां से फरार हो गया.

घटनास्थल से स्प्लिंटर भी बरामद 

मौके पर पहुंची बबरगंज और मोजाहिदपुर दोनों ही थानों की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने स्प्लिंटर भी बरामद किया है. और विस्फोट वाले स्थलों पर धमाके से हुआ धब्बा भी देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बम पटकने वाला किशोर इलाके के एक चर्चित गैंग से ताल्लुक रखता है. ब्राउन शुगर के साथ पूर्व में वह पकड़ा भी गया था. बबरगंज पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किशोर की पहचान कर ली गयी है, तलाश में छापेमारी जारी है.

ब्राउन शुगर रखने के आरोप में डेढ़ साल पूर्व धराया था आरोपित किशोर

मिरजान स्थित कमलनगर इलाके में जिस किशोर पर बम विस्फोट करने का आरोप लगा है वह करीब डेढ़ साल पूर्व ब्राउन शुगर के रखने के आरोप में पकड़ा गया था. उस वक्त तत्कालीन थानाध्यक्ष ने उसे नाबालिग बता कर छोड़ दिया था. जिसके बाद उक्त किशोर का मनोबल बढ़ गया और उसने अपराध की दुनिया में कदम रखते हुए गैंग से जुड़ गया.

लगातार हो रही बम विस्फोट की घटना, पुलिस कर रही सिर्फ जांच

शहर में लगातार हो रहे बम धमाकों को लेकर शहरवासियों के बीच केवल एक ही चर्चा है कि पूरा शहर बारूद की ढेर पर बसा हुआ है. और इसे रोकने के लिए पुलिस की सारी कार्रवाई धरी रह जा रही हैं. बता दें कि ठीक एक माह पूर्व 25 जून को हुसैनाबाद स्थित कसाई टोला में हुए जोरदार बम धमाके में एक घर ढह गया था. वहीं, धमाके में एक युवक की मौत हो गयी थी और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उक्त मामले में भी पुलिस अब तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उक्त घटना से तीन दिन पूर्व ही मधुसूदनपुर क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गये थे. एक सप्ताह पूर्व ही बबरगंज क्षेत्र में डराने के लिए अपराधियों ने जदयू नेता के घर बम फेंका था. पर बम नहीं फटा था.

मोहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च

मोहर्रम पर्व से पूर्व भागलपुर पुलिस की ओर से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण सुरक्षात्मक और निरोधात्मक कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में शहर के संवेदनशील इलाकों, इमामबाड़ों और पहलाम स्थल का जायजा लेने के लिए भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार मंगलवार रात करीब 10.30 बजे शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च लेकर पैदल निकले. इस दौरान उनके साथ सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डीएसपी लाइन संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 रौशन गुप्ता सहित एक दर्जन थानाध्यक्ष शामिल थे.

दंगा निरोधक दस्ता के साथ फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च के दौरान सीआइएटी बल, दंगा निरोधक दस्ता, वज्र दस्ता सहित शहरी क्षेत्र के थानों के सशस्त्र बल शामिल थे. भागलपुर पुलिस केंद्र से निकलने के बाद काफिला कोतवाली चौक पहुंचा. एसएसपी के साथ पदाधिकारी कोतवाली चौक स्थित इमामबाड़ा पहुंचे. उन्होंने वहां की गयी तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद वह पैदल ही सराय की ओर निकल गये. मिली जानकारी के अनुसार सराय के किलाघाट रोड स्थित इमामबाड़ा का जायजा लेने के बाद एसएसपी ने नाथनगर सहित शाहजंगी स्थित पहलाम स्थल जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति न हो इसके लिए भागलपुर पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version