बिहार: बांका में बन रहे सोलर पावर प्लांट की जमीन पर रखा था बम, कर्मी की पड़ी नजर तो टल गया बड़ा हादसा

बिहार: बांका में बन रहे सोलर पावर प्लांट की जमीन पर बम मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. अचानक एक कर्मी की नजर उस जमीन पर पड़ी जो सोलर पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि पर एक डिब्बे में बम रखा हुआ है. जिसके बाद जमालपुर से बम निरोधक दस्ते ने आकर इसे डिफ्यूज किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 11:55 AM

बांका में बन रहे सोलर पावर प्लांट की जमीन पर बम मिलने से हड़कंप मचा हुआ है . सदर थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत कारीझांक गांव के समीप लग रहे सोलर पावर प्लांट की अधिग्रहित भूमि से लवारिस अवस्था में एक शक्तिशाली डब्बा बम बरामद किया गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आकर इसे डिफ्यूज किया और बड़ा हादसा टल गया.

डब्बा बम देख कर्मी रह गया सन्न

इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया है कि अवाडा क्लीन सस्टेनेवल इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के द्वारा करीब 3 सौ एकड़ के एरिया में 50 मेगावांट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. गत सोमवार को सोलर प्लांट के भूमि अधिग्रहण कर्मी फुल्लीडुमर गांव के बलराम कुमार पंडित के द्वारा उक्त डब्बा बम को देखा गया. जिसकी सूचना थाना को दी गयी.

Also Read: बिहार में यहां जमीन के अंदर दबे हैं सैंकड़ों टन सोने-हीरे व कीमती खनिज? अंग्रेज जमाने के गड्ढे बने रहस्य…
बम को निष्क्रिय किया गया

थानेदार ने बताया कि जब पुलिस को बम की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने बम का मुआयना किया. बाद में जमालपुर से बम निरोधक दस्ता को बुलाकर मंगलवार की देर शाम बम को निष्क्रिय किया गया. बम निरोधक दस्ता में तीन सदस्यी टीम शामिल थे. इस मौके पर सदर थाना के एसआई शिव कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे. वहीं लोगों के बीच इस बम को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. जबकि लोग कह रहे हैं कि इस बम से कोई भी अनहोनी हो सकती थी. अगर नजर नहीं पड़ती तो ये ब्लास्ट भी हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version