11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में मिला बम, दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

मुजफ्फरपुर में बम मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. बम होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से अभी तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है. शनिवार को बम मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने बम मिलने की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बम शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित तीन कोठिया इलाके से मिला है. पुलिस बम को उठाकर गुप्त स्थान पर ले गयी. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है.

दूसरी घटना: मुजफ्फपुर में सत्तू फैक्ट्री में धमाका, 5 लोग घायल

मुजफ्फरपुर में एक सत्तू फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि यह धमाका गैस रिसाव होने के कारण हुआ. इस धमाका के चपेट में आने से फैक्ट्री में मौजूद 5 लोग घायल हो गए है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. मामला कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी अंतर्गत दरियापुर कफेन पंचायत के मधौल का है. बताया जा रहा है कि धमाका रसोई गैस के रिसाव के कारण हुआ है. सत्तू फैक्ट्री में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. जिसके कारण वहां पर काम कर रहे 5 मजदूर झुलस गए. झुलसे मजूदरों की हातल गंभीर बतायी जा रही है. सभी झुलसे हुए मजदूरों को कुढ़नी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: बिहार में 6 अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ई रिक्शा चालक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जांच में जुटी पुलिस

घायलों में दो मधौल निवासी अशोक ठाकुर (60), सकरा के मेथरापुर निवासी 45 वर्षीय जयचंद्र राय व सकरा के सुस्ता मार्कन के संजीत कुमार शामिल है. घटना के बाद फैक्ट्री संचालक फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अचानक धमाका होने के बाद आग लग गयी. वहां काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आग की चपेट में आ गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें