बिहार के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास मिला बम, पौने चार घंटे तक ट्रेनों का आवागमन रहा बाधित

टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार ने कहा कि एसटीएफ व सीआरपीएफ टीम को कॉर्डिनेट कर संदिग्ध बम को डिफ्यूज कर दिया गया. विस्फोटक पदार्थ की जांच करायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 10:28 PM

गुरारू (गया). गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह लूप लाइन पर बम मिलने से हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि बंद के दौरान नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. सुरक्षा बलों द्वारा बम को डिफ्यूज करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान करीब पौने चार घंटे तक रेल लाइन पर ट्रेनों को आवागमन प्रभावित रहा.

भाकपा-माओवादी ने गुरुवार को मगध बंद का एलान किया था. इस बीच सुबह 10 बजे पटरी पर बम मिलने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन को रोक दिया गया.

गुरारू स्टेशन के समीप लूप लाइन की पटरी पर रखे काले रंग के प्लास्टिक बम में दो तार निकले हुए थे. सूचना के बाद मौके पर टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के अलावा गया आरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार चौहान, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, रफीगंज पोस्ट के इंस्पेक्टर आरएन मुर्मू, सब इंस्पेक्टर इंदल कुमार मंडल सहित एसटीएफ व सीआरपीएफ की टीम पहुंच गयी.

कुछ देर बाद बम निरोधक व डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंच गयी. बम निरोधक दस्ते के पहुंचने के बाद बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई शुरू की गयी. दोपहर 1:22 बजे बम को डिफ्यूज किया गया. बम डिफ्यूज होने के बाद 1:44 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार ने कहा कि एसटीएफ व सीआरपीएफ टीम को कॉर्डिनेट कर संदिग्ध बम को डिफ्यूज कर दिया गया. विस्फोटक पदार्थ की जांच करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version