15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने फेंके बम, बाल-बाल बचा परिवार, पुलिस ने 2 जिंदा बम भी किया बरामद

गया में भाजपा नेता संतोष गुप्ता के आवास पर अपराधियों ने बम से ताबड़तोड़ हमले किये. इस हमले में भाजपा नेता का परिवार बाल-बाल बचा. लेकिन उनके घर का खिड़की-दरवाजा सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. मामले में भाजपा नेता ने दो लोगों को आरोपी बनाया है.

गया के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव में मंगलवार की देर रात करीब दो बज कर 47 मिनट पर अपराधियों ने भाजपा नेता संतोष गुप्ता के आवास पर बम से ताबड़तोड़ हमले किये. इस घटना में गुप्ता और उनका परिवार तो सुरक्षित बच गये, पर घर के खिड़की-दरवाजे सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये. बदमाशों के द्वारा नेता और उनके परिवार को लक्ष्य बनाते हुए उनके कमरे की खिड़की एवं दरवाजों पर बम फेंके गये.

बदमाशों ने फेंके चार बम 

भाजपा नेता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में करमौनी बाजार की ओर से एक बाइक पर दो बदमाश आते दिखे और उनके घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और झोले में रखे बम निकालकर ताबड़तोड़ फेंकने लगे. बदमाशों ने भाजपा नेता के घर की खिड़की को निशाना बनाते हुए चार बम फेंके. एक के बाद एक बम धमाके से पूरा घर हिल उठा. परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में आ गये.

खिड़की व दरवाजे क्षतिग्रस्त

बम हमले से भाजपा नेता के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गये तथा कमरे के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये, साथ ही घर पर कई जगह दाग बन गये हैं. घटना को अंजाम देकर बदमाश सहदेवखाप की ओर भाग गये. भागने के क्रम में अपने साथ लाये झोले और उसमें दो जिंदा बम छोड़ गये.

दो जिंदा बम बरामद

घटना के बाद भाजपा नेता सह मुखिया संघ शेरघाटी अनुमंडल पूर्व अध्यक्ष ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लगभग 100 और 250 ग्राम के दो बम बरामद किये, जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया.

Also Read: गया-धनबाद रेल रूट पर जल्द 160 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलखंड से हटाये गये कॉशन, बदली जा रही पटरियां
रंगदारी नहीं देने पर हमले का आरोप 

वहीं भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने डोभी थाने में थाना क्षेत्र के पड़री करमौनी निवासी इरमान खान तथा करमौनी भलुआ निवासी देवानंदन दास को नामजद आरोपित बनाते हुए बताया की पूर्व में भी दोनों ने उनसे रंगदारी मांगी थी, जिसको लेकर उनके आवेदन पर डोभी थाने में कांड संख्या 972/22 दर्ज है. इधर घटना की सूचना पर गया जिला भाजपा अध्यक्ष ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें