Loading election data...

पटना के मेदांता अस्पताल में बम होने की सूचना से हड़कंप, बम व डॉग स्कवॉयड ने की जांच

गुरुग्राम स्थिम मेदांता अस्पताल में गुरुवार की रात करीब पाैने 10 बजे एक कॉल आया, जिसमें यह बताया गया कि देश की अलग-अलग जगहों पर स्थित मेदांता अस्पताल में बम रखा गया है. इसके बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस के साथ ही बम व डॉग स्कवॉयड की टीम ने पटना के मेदांत अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 12:43 AM

पटना. देश के कई मेदांता अस्पतालों में बम होने की सूचना मिलने के बाद पटना के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांत अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर बम व डॉग स्कवॉयड की टीम पहुंची और पूरे अस्पताल की जांच की. हालांकि जांच के दौरान टीम को किसी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.

कॉल कर बम रखने की कही बात 

बताया जाता है कि गुरुग्राम स्थिम मेदांता अस्पताल में गुरुवार की रात करीब पाैने 10 बजे एक कॉल आया, जिसमें यह बताया गया कि देश की अलग-अलग जगहों पर स्थित मेदांता अस्पताल में बम रखा गया है. इसके बाद वहां से मेदांता ग्रुप के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया.

बम व डॉग स्कवॉयड ने चप्पे-चप्पे की जांच की 

पटना के कंकड़बाग में स्थित मेदांता में भी सूचना आयी और फिर पटना के वरीय पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस के साथ ही बम व डॉग स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर जांच की.

Also Read: बिहार सरकार को चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम नामंजूर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राजभवन को लिखी चिट्ठी
हिमाचल प्रदेश से आया था कॉल 

बम की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों में भी भय व्याप्त हो गया. हालांकि सभी को समझा दिया गया कि घबराने वाली कोई बात नहीं है. इसके बाद उस नंबर की जांच की गयी तो पता चला कि बम होने की जानकारी देने वाला कॉल हिमाचल प्रदेश से आया था. अस्पताल के अंदर से लेकर बाहर तक की तलाशी में कुछ नहीं मिला और उसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गयी.

Next Article

Exit mobile version