पटना जंक्शन पर बम! पूरी रात स्टेशन पर चला सर्च अभियान, धमकी देने वाला सहरसा से गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर रात एक फोन कॉल पर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. बम की सूचना मिलने के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 1:32 PM

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर रात एक फोन कॉल पर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. बम की सूचना मिलने के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मच गयी. आनन-फानन में तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. बम निरोधक दस्ता की टीम, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा कर्मी प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर प्लेटफार्म नंबर 10 तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. रात 11.30 बजे से लेकर सुबह के चार बजे तक पूरे स्टेशन परिसर सुरक्षा बलों के अभियान चलता रहा.

फोन करने वाले को किया गया गिरफ्तार

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस के द्वारा सहरसा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बस से उड़ाने की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर सहरसा में छापेमारी की. जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इस बीच पटना जंक्शन की सुरक्षा बढा दी गयी है. प्लेटफार्म के साथ स्टेशन के बाहर के परिसर पर भी नजर रखी जा रही है.

Also Read: बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच
पार्सल घर से लेकर टिकट काउंटर तक अलर्ट

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. इसके बाद पूरे परिसर पर अलर्ट लगाकर जांच अभियान चलाया गया. इस बीत पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा, बम निरोधक दस्ते और स्वान दस्ते ने सुबह तक चेकिंग अभियान चलाया. इस बीच पार्सल घर, डाक घर से लेकर टिकट काउंटर तक पर विशेष चौकसी बदरती जा रही थी. टीम का एक हिस्सा करबिगहिया छोर पर भी सघनता से जांच करता रहा. ये अभियान सुबह करीब चार बजे तक जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version