पटना महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग फुल, शिव भक्त शिवमंदिर में कामना लिंग पर करेंगे जलाभिषेक
Bihar News: कोरोना महामारी के दो साल बाद शिव भक्त शिवमंदिर में कामना लिंग पर जलाभिषेक करेंगे. सनातन धर्म में सावन का विशेष महत्व होता है. यह पावन महीना भगवान शिव को समर्पित है.
पटना. सावन माह 14 जुलाई यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है. पूरे मास में कई शुभ संयोग बन रहे है, जो शिव भक्तों के लिए विशेष फलदायी होगा. 18 जुलाई का पहला सोमवार होगा. इसे लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. कई मंदिरों में सावन माह के हर रोज भगवान श्री शिव का रूद्रअभिषेक किया जायेगा. कोरोना महामारी के दो साल बाद शिव भक्त शिवमंदिर में कामना लिंग पर जलाभिषेक करेंगे. सनातन धर्म में सावन का विशेष महत्व होता है. यह पावन महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में शिवभक्त, श्रद्धालु जल, दूध और गंगाजल आदि से महादेव का जलाभिषेक करते हैं.
सावन को लेकर विशेष तैयारी
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में सावन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रुद्राभिषेक की बुकिंग लगभग हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार एक दिन में 41 लोग रुद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल होंगे. इस बार तीन जगहों पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. पहला हनुमान के बगल में, पहले तल्ला और दूसरे तल्ला पर. पहले और दूसरे तल्ले पर 15-15 शिव भक्त और नीचे में 11 शिव भक्त रुद्राभिषेक करेंगे.
Also Read: Shravani Mela: श्रावणी मेला को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया गंगा घाट, देखें बेहद खास तस्वीरें
हजारों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी
बेली रोड स्थित खाजपुर शिव मंदिर में सोमवारी को लेकर विशेष तैयारी चल रही है. मंदिर और शिवरात्रि महोत्सव के वरीय सदस्य गुंजन सिंह राजपूत ने बताया कि खासकर सोमवारी के दिन यहां हजारों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी है. इसे लेकर बांस की बैरिकेडिंग की जा रही है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग बैरिकेडिंग बनाया जा रहा है. साथ ही मंदिरों को रंगीन बल्बों से सजाया जा रहा है. सावन माह में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया जायेगा. इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों को सजाया-संवारा जा रहा है.