मुजफ्फरपुर. शराब की खेप आने से रोकने के लिए जिले में नौ जगहों पर एनएच व एसएच पर सीमा सील की जायेगी. जल्द ही वहां स्थायी चेकपोस्ट बनाया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव संयुक्त आयुक्त मद्य निषेध पटना को भेजा गया है. फिलहाल आठ जिलों से सटे सीमा को सील कर अस्थायी रूप से चेकिंग की जा रही है. फोर्सव ट्रॉली मिलने के बाद स्थायी रूप से सीमा सील कर दिया जायेगा.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक चेक पोस्ट पर एक दरोगा, तीन जमादार, तीन सिपाही और 10 होमगार्ड जवान तैनात होंगे. इसके अलावा प्रत्येक तीन चेकपोस्ट पर एक इंस्पेक्टर की तैनाती होगी. जो सील सीमा पर किस तरह शराब तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी रूप से चेकिंग की जा रही है, इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. इन चेकपोस्ट को सील करने के लिए 60 ट्रॉली, तीन इंस्पेक्टर, नौ दारोगा, 27 जमादार, 30 मद्य निषेध के सिपाही और 100 होमगार्ड जवानों की डिमांड की गयी है. ये जवान सील हुई सीमा पर शराब लोड वाहनों की जांच के फिक्सिंग, हैंड स्कैनर से चेकिंग करेंगे.
Also Read: Bihar Weather: पछुआ और उत्तर पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
पूसा- मुशहरी रोड में महमदा, रैनी मोड़ सकरा थाना समस्तीपुर जिला की सीमा, रेवा घाट सरैया थाना सारण जिला का सीमा, बरजी मोतीपुर थाना मोतिहारी रोड पूर्वी चंपारण जिले की सीमा, नवल चौक साहेबगंज गोपालगंज केसरिया – मोतिहारी रोड गोपालगंज जिले की सीमा, फकुली चौक कुढ़नी थाना मुजफ्फरपुर- लालगंज – पटना रोड वैशाली जिले की सीमा, जनाढ़, औराई थाना, रुन्नीसैदपुर बॉर्डर- सीतामढ़ी बॉर्डर सीतामढ़ी जिला का सीमा, करचोलिया, सिवाइपट्टी थाना शिवहर रोड शिवहर जिले की सीमा, बेनीबाद, गायघाट थाना दरभंगा रोड, दरभंगा जिले की सीमा