पटना. गर्मी आने के साथ भूमिगत जल का स्तर नीचे भागने लगा है. इससे बोरिंग पर जोर पड़ने लगा है, जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को पटना शहर में चार जगह बोरिंग जल गये. इससे संबंधित क्षेत्र के लोगों को पेयजल की परेशानी झेलनी पड़ी और जिन घरों में अपने बोरिंग नहीं लगे हैं, वे भीषण गर्मी में अपने बोरिंग वाले परिचितों और पड़ोसियों के घर से ढो-ढोकर पानी लाते दिखे. लोदीपुर में तो लोगों को राहत देने के लिए पटना जलापूर्ति प्रमंडल को अपने दो टैंकर भेजने पड़े. सभी जगहों को मिला कर 60 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है.
-
बांसघाट – वार्ड नंबर 27 में बांसघाट के समीप स्थिति यह बोरिंग सोमवार को खराब हो गया. इसके कारण बांसघाट से लेकर गोलघर तक के लगभग 10 हजार आबादी को पेयजल की कमी से जूझना पड़ा. मंगलवार सुबह में 75 एचपी के इस जले हुए बोरिंग को खोलकर जलापूर्ति प्रमंडल का चार्जमैन मरम्मत करवाने के लिए ले गया है. पटना जलापूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने कहा कि मरम्मत करवाने के बाद इसे बुधवार को दोबारा लगा दिया जायेगा ताकि लागों को हो रही परेशानी को दूर किया जा सके. लोगों को तात्कालिक रुप से राहत देने के लिए उन्होंने लोदीपुर में पानी के दो टैंकर भेजने की बात भी कही.
-
खाजेकलां – वार्ड 45 में स्थित पटना सिटी के इस मोहल्ले में 700 फीट गहरे बोरिंग में लगे 75 मेगावाट के मोटर के जलने के कारण रविवार की रात से ही पानी की घोर किल्लत बनी हुई है. इसके कारण लोग अपने बोरिंग वाले पड़ोसियों के यहां से पानी लाते दिखे क्योंकि इस क्षेत्र में चापाकल न के बराबर बचे हैं. मंगलवार को भी यहां पानी की कमी बनी रही. सुबह में यहां के जले मोटर को निकलकर मिस्त्री ले गया और कार्यपालक अभियंता सुजीत की माने तो मोटर पंप की मरम्मत के बाद बुधवार देर शाम तक इसे चालू कर दिया जायेगा.
-
गोलकपुर- वार्ड नंबर 49 में स्थित बोरिंग का मोटर सोमवार को जल गया. इसे मंगलवार दोपहर में खोलकर बनने के लिए दिया गया है और सुजीत की माने तो बुधवार को इसे दोबारा लगा दिया जायेगा.
-
मथनीतल – वार्ड नंबर 69 में स्थित इस मोहल्ले का बोरिंग मंगलवार को दिनभर बंद रहा.इसकी वजह बोरिंग के मोटर के बहुत गर्म हो जाने से इसके फ्यूज का उड़ना रहा. सुजीत ने बताया कि देर शाम इसे दुरूस्त कर इस क्षेत्र में दोबारा जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी गयी है .
-
पटना शहर में कुल बोरिंग- 158
-
जलापूर्ति प्रमंडल की पुरानी बोरिंग – 91
-
जलापूर्ति प्रमंडल की नयी बोरिंग – 55
-
बुडको द्वारा लगाये गये बोरिंग – 12
Also Read: बिहार में गर्मी का सितम : पटना सहित 12 जिलों में 13 फुट तक गिरा भू- जल स्तर, बढ़ायी गयी निगरानी