22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली से पहले चालू होगा लोहिया पथ चक्र का बोरिंग केनाल रोड इंटर लिंक, मोहिनी मोड़ के पास बन रहा गोलंबर

बोरिंग केनाल रोड में मोहिनी मोड़ (बीकानेर स्वीट्स के पास) गोलंबर बन रहा है, ताकि वहां पर लोगों को यू टर्न लेने में सुविधा हो. बोरिंग केनाल रोड में अंडरपास की दीवार (साइड का हिस्सा) तैयार करने का काम बाकी है.

पटना. बोरिंग केनाल रोड में दीपावली से पहले आवागमन शुरू होने की संभावना है. इसके लिए लोहिया पथ चक्र के बचे हुए हिस्से का काम तेजी से हो रहा है. बोरिंग केनाल रोड में मोहिनी मोड़ (बीकानेर स्वीट्स के पास) गोलंबर बन रहा है, ताकि वहां पर लोगों को यू टर्न लेने में सुविधा हो. बोरिंग केनाल रोड में अंडरपास की दीवार (साइड का हिस्सा) तैयार करने का काम बाकी है. इसके तैयार होने पर बोरिंग केनाल रोड में आवागमन शुरू हो जायेगा. इसके चालू होने पर बेली रोड, दारोगा प्रसाद राय पथ में आने-जाने में सुविधा मिलेगी.

70 मीटर लंबे टनल बॉक्स का निर्माण पूरा

बोरिंग केनाल रोड में बसावन पार्क रोड के सामने 70 मीटर टनल बॉक्स का निर्माण पूरा हो गया है. टनल बॉक्स से आगे बन रहे गोलंबर का 50 फीसदी काम पूरा हो गया है. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बिहार म्यूजियम, दारोगा प्रसाद राय पथ की तरफ से आने वाले वाहन हड़ताली मोड़ के पास बने अंडरपास से होते हुए बोरिंग केनाल रोड में टनल के नीचे से होकर आगे जायेंगे. वहीं बोरिंग केनाल रोड से दारोगा प्रसाद राय पथ व बेली रोड में न्यू सचिवालय की ओर जानेवाले टनल बॉक्स के ऊपर बनी सड़क से होते अंडरपास होकर जायेंगे. बोरिंग केनाल रोड में 300 मीटर रास्ता तैयार हो रहा है.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

दीपावली से पहले चालू होगा

सूत्र ने बताया कि दीपावली से पहले बोरिंग केनाल रोड चालू हो जायेगा. इसके बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी. बोरिंग केनाल रोड में सर्विस रोड भी तैयार हो रही है. इससे बोरिंग केनाल रोड से हाइकोर्ट व बेली रोड से बोरिंग रोड चौराहा जाने की भी सुविधा मिलेगी. हड़ताली मोड़ के पास फ्लाइओवर के नीचे अंडरपास से दुर्गापूजा से पहले दारोगा राय पथ व बोरिंग केनाल रोड में आने-जाने की सुविधा शुरू हो चुकी है. दारोगा राय पथ साइड में लोहिया पथ चक्र का काम लगभग पूरा हो गया है. बोरिंग कैनाल रोड में 300 मीटर काम हो गया है. काम तेजी से पूरा करने के लिए चार पोकलेन व दो जेसीबी के साथ 380 लेबर दिन-रात लगे हुए हैं. मोहिनी मोड़ के पास गोलंबर बनाने की तैयारी चल रही है.

पटना-डोभी का विस्तार अब सरिस्ताबाद तक होगा

पटना-गया-डोभी एनएच-83 ग्रीनफील्ड फोरलेन का विस्तार अब सरिस्ताबाद तक होगा. इससे एनएच- 83 और एनएच-30 को कनेक्टिविटी मिलेगी. नाथुपुर से सरिस्ताबाद तक 2.8 किमी लंबाई में सबसे कम लागत 96 करोड़ 77 लाख 51 हजार 600 रुपये में फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क बनाने का प्रस्ताव मेसर्स एचएस इंजीनियर्स एंड एसोसिएट्स-वेल्जी रत्न सोराठिया इंफ्रा प्रालि जेवी ने दिया है. हालांकि, अभी इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है. इस सड़क का निर्माण दिसंबर 2023 तक शुरू हाेने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार पटना के बेऊर गांव से 3.5 किमी दक्षिण-पूरब नाथुपुर नारायणचक में 127 किमी लंबाई वाला पटना- गया-डोभी एनएच खत्म हो रहा है, वहां गोलंबर बन रहा है. यह नयी सड़क सरिस्ताबाद 70 फीट रोड से 300 मीटर पश्चिम की तरफ बाइपास से निकलेगी. साथ ही नाथुपुर नारायणचक में बने रहे नाथुपुर हाइवे जंक्शन तक जाकर पटना- गया-डोभी मुख्य सड़क से जुड़ जायेगी. इससे एक बहुत बड़ी आबादी को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें