Loading election data...

दोपहर बाद 4 बजे शपथ लेंगे उपचुनाव जीतने वाले दोनों विधायक, बिहार विधानसभा में होगा शपथ ग्रहण समारोह

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले दोनों विधायकों का आज शपथ ग्रहण होगा. विधानसभा में शाम 4 बजे दोनों नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 12:16 PM

पटना. बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले दोनों विधायकों का आज शपथ ग्रहण होगा. विधानसभा में शाम 4 बजे दोनों नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में इन दोनों विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे.

उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल की है. ये दोनों आज बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.

2 नवंबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आये, जिसमें तारापुर सीट पर जदयू ने 3821 मतों से जीत हासिल की.

राजद को 75145 वोट मिले तो वहीं जदयू को 78966 वोट मिले. कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद प्रत्याशी गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version