सीवान में निर्माणाधीन नाले की दीवार अचानक गिरी, एक मजदूर की मौत दूसरे की हालत गंभीर
नाले के निर्माण कार्य में दो मजदूर लगे हुए थे तभी इसी दौरान अचानक बाउंड्री वाल गिर गया. नाले में काम कर रहे दो मजदूर इस दीवार के नीचे दब गये. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है.
सीवान. सीवान जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि एक मजदूर के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि सीवान नगर परिषद की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है. नाले के निर्माण कार्य में दो मजदूर लगे हुए थे तभी इसी दौरान अचानक बाउंड्री वाल गिर गया. नाले में काम कर रहे दो मजदूर इस दीवार के नीचे दब गये. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है.
दूसरे मजदूर का चल रहा ईलाज
घायल मजदूर को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना नगर परिषद कार्यालय के पास की है. बताया जाता है कि नगर परिषद की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा था इसी में दोनों मजदूर लगे हुए थे, तभी नाले की दीवार अचानक गिर जाने से दोनों मलबे में दब गये और एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पर्व मनाने घर आ रहे मजदूर की मौत
सिमरी बख्तियारपुर से मिली सूचना के अनुसार बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अंतर्गत सोनपुरा गांव के एक मजदूर की मौत अचानक ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से हो गयी. घटना करीब आठ बजे सुबह उस वक्त हुई, जब मृतक व्यक्ति दिल्ली से सिमरी बख्तियारपुर आ रहा था. मृतक बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सोनपुरा गांव के वार्ड संख्या दस निवासी सीताराम सादा का पुत्र चंद्रकिशोर सादा था. घटना के संबंध में मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. इसी दौरान गत गुरुवार को ट्रेन से अपने घर आ रहा था.
Also Read: सामाजिक समरसता का प्रतीक है मां काली की पूजा, दीक्षा लेने के लिए जाति का कोई बन्धन नहीं
खगड़िया पहुंचने पर बिगड़ने लगी तबीयत
ट्रेन जब खगड़िया पहुंची कि उसका तबीयत बिगड़ने लगी और वह ट्रेन से खगड़िया स्टेशन पर उतर कर तबीयत बिगड़ने की सूचना अपने स्वजनों को दी. सूचना पर खगडिया पहुंचे स्वजनों द्वारा इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया. जहां से मृतक के शव को एंबुलेंस से उसके गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. यहां बता दे कि मृतक पर्व मनाने घर आ रहा था. मृतक को चार पुत्र है.