Makar Sankranti: बिहार में मंदार महोत्सव 2023 आज से शुरू, तीन दिवसीय बौंसी मेला का पूरा कार्यक्रम जानिये…

बिहार में मकर संक्रांति पर लगने वाला बाैंसी मेला 2023 आज यानी शनिवार से शुरू हो गया है. मंदार महोत्सव 2023 में इस बार देश के नामचीन कलाकार आएंगे और अपना जलवा बिखेरेंगे. बौंसी मेला तीन दिनों तक चलेगा. इसका पूरा कार्यक्रम जानिये..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 11:07 AM

मकर संक्रांति 2023 के अवसर पर तीन दिवसीय राजकीय बौंसी मेला (Bounsi mela 2023) सह मंदार महोत्सव (Mandar mahotsav 2023) का आज शनिवार से विधिवत शुरुआत बांका में हो रहा है. मंदार महोत्सव व कृषि प्रदर्शनी मेला का विधिवत उदघाटन सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज आलम करेंगे. मंदार मुख्य मंच की अध्यक्षता लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज करेंगे.

14 जनवरी से 16 जनवरी तक कार्यक्रम

मालूम हो कि 14 जनवरी से 16 जनवरी तक मुख्य मंच से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. वहीं पवित्र पापहरणी सरोवर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर मकर स्नान करेंगे. इसको लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, नेपाल सहित देश के अन्य प्रांतों से सफा धर्मावलंबी व अन्य श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.

बौंसी मेला में इस बार कई नामचीन व स्थानीय कलाकार पहुंचेंगे

पर्यटन एवं राजस्व विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बांका की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला में इस बार कई नामचीन व स्थानीय कलाकार पहुंच रहे है. जिसमें प्रमुख रुप से पार्श्व गायक राजा हसन, सुमित श्रीबाबा, श्वेता पंडित व श्रद्धा पंडित के अलावा कई स्थानीय कलाकारों का नाम शामिल है.

Also Read: बिहार में फर्जी नियोजित शिक्षक फिर से निगरानी के रडार पर, जानिये किन जिलों में धरपकड़ होगी तेज…

मुख्य आकर्षण का केंद्र

14 जनवरी को मुख्य समारोह के बाद लगातार 16 जनवरी तक मेला ग्राउंड पर बॉलीबाल, पतंगबाजी, तिरंगदाजी, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. वहीं रेलवे मैदान में आर्ट एंड क्राप्ट विलेज के साथ-साथ कृषि प्रदर्शनी मेला इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.

मंदार महोत्सव मेला में 14 जनवरी का कार्यक्रम

  • 12:30 बजे दिन में – मुख्य मंच से समारोह का उदघाटन

  • दिन के 11 से दोपहर 01 बजे तक – पतंगबाजी (बालक व बालिका)

  • दिन के 01 से दोपहर 03 बजे तक – तिरंगदाजी (बालक व बालिका)

  • दोपहर 03 बजे से – सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • शाम 7 से 10 बजे रात्रि – पार्श्व गायक राजा हसन का गायन

15 जनवरी का कार्यक्रम

  • दिन के 11 से 11:10 बजे तक – गणेश वंदना

  • दिन के 11:10 से दोपहर 02 बजे तक – सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • दोपहर 02 से 2:30 बजे तक – अंधविश्वास एवं चमत्कार खेल

  • दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक – चित्रांकन एवं शंखनाद

  • शाम 5:30 से रात्रि 10 बजे तक – विशेष प्रस्तुती

  • दिन के 11 से दोपहर 01 बजे तक – कबड्डी (बालिका)

  • दोपहर 01 से दोपहर 03 बजे तक – कबड्डी व कुश्ती (बालक)

  • शाम 7 से 10 बजे रात तक – स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती

16 जनवरी का कार्यक्रम

  • दिन के 11 से 11:10 बजे तक – गणेश वंदना

  • दिन के 11:10 से 02 बजे तक – सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • दोपहर 02 से 2:30 बजे तक – साइंस ड्रामा

  • दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

  • शाम 5:30 से रात्रि 10 बजे तक – विशेष प्रस्तुती

  • दिन के 11 से दोपहर 01 बजे तक – बॉलीबाल (बालिका)

  • दोपहर 01 से 03 बजे तक – बॉलीबाल (बालक)

17 जनवरी को समापन

17 जनवरी को दिन के 12 बजे समारोह का समापन होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version