बिहार: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में नहाने के दौरान शुक्रवार की दोपहर एक युवक डूब गया. मामला बूढ़ी गंडक नदी स्थित आश्रम घाट का है. युवक की पहचान अखाड़ाघाट सामुदायिक भवन के पास रहने वाले महेश महतो के पुत्र रोहित कुमार (18) के रूप में की गयी है. घटना के समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ स्नान के लिए आश्रम घाट पर गया था. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि युवक के शव की खोजबीन की जा रही है. अंधेरा होने के कारण डूबे युवक का पता नहीं चल पाया, अब शनिवार की सुबह एसडीआरएफ टीम उसकी खोजबीन करेगी.
बताया जा रहा है कि रोहित अपने तीन दोस्तों के साथ आश्रम घाट पर नदी में नहाने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते वह पानी में डूबने लगा. रोहित को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया, वहां मौजूद स्थानीय गोताखोर ने नदी में छलांग लगा दी और काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद इसकी जानकारी सिकंदरपुर ओपी प्रभारी कुमार देवव्रत को दी गयी. सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया. एसडीआरएफ टीम ने अखाड़ाघाट पुल से लेकर लकड़ीढ़ाही बांध तक पांच घंटे से अधिक देर तक युवक की नदी में तलाश की, लेकिन उसका कोई, सुराग नहीं मिल पाया. अंधेरा होने पर तलाशी रोक दी गयी. अब शनिवार की सुबह से उसकी खोजबीन की जायेगी.
Also Read: बिहार में रुक नहीं रही शराब की तस्करी, इस बार ट्रेन से बरामद हुई शराब की खेप, जानें पूरी बात
इधर, नदी में डूबे युवक के परिजनों का कहना है कि घर से रोहित अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए निकला था. थोड़ी देर बाद मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी कि वह नदी में डूब गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि युवक के शव की खोजबीन की जा रही है. अंधेरा होने के कारण डूबे युवक का पता नहीं चल पाया, अब शनिवार की सुबह एसडीआरएफ टीम उसकी खोजबीन करेगी.