11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बहन पर बुरी नजर डालने से किया मना, तो दोस्त ने पहले चाकू के साथ बनाया रील फिर रेता गला

भागलपुर में शुक्रवार सुबह भी गौरव एसएम कॉलेज रोड स्थित जिम जा रहा था. तभी आरोपित ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ उसे रोक लिया और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद अपनी कमर से चाकू निकाल कर गौरव के गले पर वार कर दिया.

भागलपुर. तिलकामांझी स्थित सब्जी और मछली मंडी जैसे भीड़ वाले इलाके में तीन युवकों ने मिल कर एक युवक को तेज चाकू से गर्दन और सीने पर कई बार वार कर अधमरा कर दिया. जब तक घायल युवक के साथी वहां पहुंचते तब तक आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो चुके थे. घटना में अचेतावस्था में पड़े दोस्त को आनन फानन में उसके साथी मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

पहले भी दोनों के बीच हो चुका था विवाद 

घायल युवक हवाई अड्डा स्थित विक्रमशिला कॉलानी निवासी 17 वर्षीय कुमार गौरव है. वहीं उस पर चाकू से वार करने वाला युवक कुमार गौरव का ही पुराना दोस्त गौरव मलिक है. कुछ दिन पूर्व ही कुमार गौरव ने उसकी बहन की फोटो मोबाइल में रखने और उस पर गंदी नजर रखने का विरोध किया था. इस बात को लेकर आठ माह पूर्व और तीन दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को कुमार गौरव को बीच सड़क पर रोक कर उसका गला रेत सीने पर चाकू से वार कर दिया.

घटना से ठीक पहले चाकू के साथ बनाया था रील

आरोपित गौरव मलिक द्वारा घटना से ठीक पहले बनाया गया एक रील तेजी से इलाके के युवकों के सोशल मीडिया एप पर वायरल हुआ. इसमें गौरव मलिक को एक तेज धारदार चाकू (कटार) लेकर जेल होई, फिर बेल हुई और खेल होई.. के बोल पर डांस करता दिख रहा है.

जिम जाने के दौरान रोका कर किया  हमला

घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की बतायी जा रही है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी अमरजीत कुमार और सूरज कुमार ने बताया कि हर रोज की तरफ शुक्रवार सुबह भी गौरव एसएम कॉलेज रोड स्थित जिम जा रहा था. तभी आरोपित हवाई अड्डा के पास रहने वाला गौरव मलिक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कटहलबाड़ी मोहल्ले के सामने मछली बाजार के पास उसे रोक लिया. रोकते ही पहले उक्त लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते गौरव मलिक सहित उसके दो अन्य साथियों ने अपनी कमर से चाकू निकाला. गौरव मलिक ने सीधे कुमार गौरव के गले पर वार कर रेत दिया. इसके बाद दो अन्य साथियों ने कुमार गौरव के सीने पर वार कर दिया. वह मूर्छित होकर लहूलुहान स्थिति में वहीं गिर गया.

अमरजीत और सूरज ने बताया कि वे लोग भी कुमार गौरव के साथ जिम जाते हैं. शुक्रवार को वे लोग कुमार गौरव से कुछ दूर पीछे चल रहे थे. जब तक वे लोग वहां पहुंचते तब तक गौरव मलिक ने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दे दिया.

बहन पर रखता था बुरी नजर 

घायल कुमार गौरव के पिता बबलू कुमार ने बताया कि उनका बेटा कुमार गौरव और उसी मोहल्ले में रहने वाले गौरव मलिक पहले अच्छे दोस्त थे. आठ माह पहले उनके बेटे ने अपने दोस्त गौरव मलिक के मोबाइल में अपनी बहन का फोटो देखा था. उनके बेटे को यह भी जानकारी मिली थी कि गौरव मलिक उसकी बहन पर बुरी नजर रखता है. इसका उनके बेटे ने विरोध करते हुए गौरव मलिक को फोटो मोबाइल से डिलीट करने को कहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था. पर गौरव मलिक ने अपने मोबाइल से न तो फोटो डिलीट किया और उनकी बहन को मैसेज और कॉल करना बंद किया. इसको लेकर तीन दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद और मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह गौरव मलिक ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें