खगड़िया: शराब के धंधेबाजों से विवाद के बाद किशोर गायब, हत्या करके शव को कोसी नदी में फेंकने का लगा आरोप
BIhar: खगड़िया में शराब के धंधेबाजों से एक परिवार का विवाद हुआ तो अब उस घर से एक किशोर के गायब होने और हत्या करके शव को कोसी नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस युवक को ढूंढने में लगी है वहीं एक नामजद से पूछताछ की गयी है.
खगड़िया में एक किशोर को अगवा करके उसकी हत्या करने और शव को गायब करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने कुछ लोगों को नामजद आरोपित बनाया है और मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि शराब के धंधेबाजों ने किशोर को अगवा करके मार डाला और शव को कोसी नदी में बहा दिया. पुलिस को शिकायत करने के एक पूर्व के विवाद के बारे में बताया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या करके शव को गायब करने का आरोप
बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के बारूण गांव से 16 वर्षीय किशोर की हत्या कर उसका शव गायब कर देने का मामला सामने आया है. घटना बीते बुधवार की रात की बताई जा रही है. इस संबंध में इतमादी पंचायत के बारूण गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर घटना से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को अगवा कर उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया है. शिकायतकर्ता ने कुछ लोगों का नाम भी पुलिस को दिया है.
कोसी नदी में शव फेंकने का आरोप
पीड़ित परिवार ने शिकायत में बताया कि घटना की भनक लगते ही जब अपने पुत्र की खोजबीन करते करीब 10 बजे रात में नामजदों में एक के घर पर गया तो उसके घर पर दो नामजदों का मिट्टी लगा भींगा कपड़ा फेंका हुआ था. इससे हमलोगों को आशंका होने लगी कि नामजद मेरे पुत्र को बहला-फुसलाकर जमींदारी बांध पर ले गये और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कोसी नदी में फेंक दिया. जब उक्त बात की जानकारी ग्रामीणों ने टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को दिया तो पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना में एक नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाये.
Also Read: बिहार: सहरसा में एक ही जगह से दूसरी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण जब्त
पुलिस शव खोजने में जुटी
वही उक्त मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई राजीव कुमार को घटनास्थल पर भेजा. करीब 1 घंटे तक कोसी किनारे जाकर शव को खोजा गया लेकिन शव का पता नहीं लग पाया. इस संबंध में मृतक की मां शीला देवी ने बताया की मेरी बाइक 20 मई को चोरी हुई थी. उक्त मामले में बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन दी गई थी. थाना अध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज भी किया गया. तब से हत्यारोपित मेरे ऊपर पुलिस को बुला लेने का आरोप लगा रहे हैं .
शराब के धंधेबाजों से विवाद की बात आई सामने
किशोर की मां ने बताया कि सभी हत्यारोपित शराब बेचने का काम करते हैं. पुलिस की वजह से शराब कारोबारी को काफी परेशानी होती थी. इससे आक्रोशित होकर ही नामजदों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर पुलिस पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.