17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दूल्हा बदलकर बारात लेकर पहुंची लड़के की मां, लड़कीवालों को पता चला तो जानें क्या हुआ..

शादी की रस्म शुरू होने से पहले ही लड़की वाले दूल्हा को देखकर आश्चर्यचकित हो गए. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा बदलने का आरोप लगाया .इसके बाद तो बात बहुत आगे बढ़ गई और लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव में गुरुवार को शादी समारोह में हंगामा हो गया .जब लड़के वालों ने नकली दूल्हा बना कर शादी करने बारातियों के साथ पहुंचा. लड़की वाले जिस लड़के से लड़की की शादी के लिए बात की थी, वह दूल्हा नहीं आया बल्कि नकली दूल्हा बना कर बारातियों के साथ लड़की से शादी करने पहुंचा. जबकि असली दूल्हा पहले ही लव मैरिज कर ली थी. नकली दूल्हा बनकर आया लड़के को भी पता नहीं था कि शादी करने जा रहे हैं. जब लड़के को दूल्हे की तरह सजाया जा रहा था, तब माजरा समझ में आया.

8 बारातियों को लड़की वालों ने बंधक बना लिया

नकली दूल्हे की मां जल्द से जल्द शादी कराने की फिराक में थी. लड़के की मां ने ही सारा बवाल खड़ा किया था. नवादा के अमोनी गांव के रहने वाले रामजन्म मांझी उनकी पत्नी लक्ष्मीनिया देवी बेटे की शादी को लेकर डुमरामा गांव निवासी देव शरण मांझी के घर बारात लेकर पहुंची. शादी की रस्म शुरू होने से पहले ही लड़की वाले दूल्हा को देखकर आश्चर्यचकित हो गए. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा बदलने का आरोप लगाया .इसके बाद तो बात बहुत आगे बढ़ गई और लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हा समेत 8 बारातियों को लड़की वालों ने बंधक बना लिया.

नकली दूल्हे ने कहा

अमोनी गांव निवासी उमेश मांझी का बेटा नकली दूल्हा बना था. नकली दूल्हा बना युवक बबलू कुमार है. नकली दूल्हे ने बताया कि लक्ष्मीनिया देवी यह कहते हुए उसे अपने साथ लेकर आयी है कि चाचा के नानी घर में कोई बीमार है. जिसे देखने के लिए जाना है. सभी लोग सीधे शादी में शामिल होने के लिए डुमरामा गांव पहुंचे. जब कोट पैंट बनाकर मंडप में बैठाया जाने लगा तब एहसास हुआ कि शादी होने वाली है. नकली दूल्हे की बात सुनकर उसके घर में फोन लगाया गया तो जवाब मिला कि कुछ भी नहीं मालूम है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मीनिया देवी यह कह कर ले गई थी कि कुछ काम है. लक्ष्मीनिया देवी शातिर दिमाग की महिला है. उसके बेटे ने तो पहले लव मैरिज की थी. जिसकी जानकारी नहीं थी. शादी तय कर ली गई थी. इसलिए गांव के ही लड़के को माता-पिता से पूछ कर शादी के लिए लेकर आई थी. रामजन्म मांझी ने बताया कि पत्नी बेटे औजोर की शादी तय की है. इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को कहा गया कि एक शादी समारोह में चलना है तब जाकर जानकारी हुई.

लड़की के पिता ने कहा

लड़की के पिता देवशरण मांझी ने बताया कि लक्ष्मीनिया देवी ने कहा कि बेटे की नौकरी लगने वाली है .मुझे कुछ रुपए की जरूरत है. तब 1.15 लाख रुपये लड़के की मां को दे दिए. जब वे लोग शादी के लिए पहुंचे तो बेटा की जगह गांव के ही एक युवक को लेकर दूल्हा बना ले आए. उन्होंने बताया कि बारातियों के स्वागत के लिए सारा इंतजाम कर रखा था. लड़के पक्ष वालों ने धोखा दिया और गांव के ही किसी और लड़के को लेकर चला आया. उन्होंने बताया कि शादी के लिए जो राशि खर्च हुई है और नौकरी के नाम पर जो रुपया लक्ष्मीनिया देवी ली है. उसे लड़का पक्ष वाले वापस कर दे. सूद पर पैसा लेकर बेटी की शादी कर रहे थे.

पुलिस कर रही जांच 

दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि लड़के एवं लड़की पक्ष वालों को थाने पर बुलाया गया है. जिस तरह का आवेदन प्राप्त होगा पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें