पटना: 9वीं की छात्रा की जिंदगी तबाह करने वाला था फेसबुक से मिला प्रेमी, हैरान करने वाले खुलासे हुए..
Patna Crime News: पटना में एक सिरफिरे प्रेमी ने एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की और उसे प्यार के जाल में उलझाया. उससे शादी की मंशा जब नहीं सफल हुई तो गोली मारकर जख्मी कर दिया. अब कई बड़े खुलासे हुए हैं..
Patna Crime News: पटना में एक सिरफिरे प्रेमी ने नाबालिग छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. छात्रा सोशल साइट पर उस युवक से मिली थी. धीरे-धीरे रिश्ते गहरे होते गए. दोनों अब शादी करने की तैयारी में थे लेकिन अंतिम क्षण में युवक की हकीकत सामने आने लगी. उसकी हरकत देख शादी से लड़की ने इंकार कर दिया और ब्लॉक कर दिया तो लड़की को गोली मारकर जख्मी कर गया. अब पुलिस ने जब सिरफिरे को गिरफ्तार किया है तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है.
नाबालिग प्रेमिका को मारी गोली, गिरफ्तार
शादी के खिलाफ लड़की के घर वाले थे. लेकिन लड़की अब ठान चुकी थी.लड़का अब नाबालिग छात्रा के घर के ही बगल में किराये पर रूम लेकर रहने लगा था. लड़की की जिद के आगे परिवार वाले लगभग झुक चुके थे. लेकिन युवक की हरकतों के बारे में जब पता चलने लगा तो सब सतर्क हो गए.
एक बच्चे का बाप निकला सिरफिरा प्रेमी
युवक के बारे में पता चला कि वो लफंगों के साथ उठता-बैठता है. वहीं लड़की के नाम का टैटू भी जब उसने गुदवा लिया तो फिर लड़की को उसके परिजनों से अच्छे से समझाया. लड़की ने भी बात की गंभीरता को समझा और अपनी जिंदगी को तबाह नहीं करने का फैसला लिया. लेकिन यही बात लड़के को चुभ गयी और वो पागल की तरह करने लगा.
Also Read: पटना: फेसबुक से मिले प्रेमी की हरकत देखकर
नाबालिग ने शादी से किया इंकार, ब्लॉक किया तो मार दी गोली
फेसबुक से अनफ्रेंड किया तो बौखलाया
लड़की ने जब उसे फेसबुक से अनफ्रेंड कर दिया और उससे बातचीत और मिलना बंद कर दिया. नंबर ब्लॉक तक किया तो ये बात सिरफिरे को नहीं पसंद आयी. एक दिन लड़की दुकान जाने के लिए निकली और सिरफिरा उससे सड़क पर उलझ गया. इसी बीच लड़की के हाथ में गोली मार दी.
लड़की को गोली मारने वाला सिरफिरा गिरफ्तार
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में नाबालिग युवती की बायीं हथेली में गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को एएसपी काम्या मिश्रा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपित सूरज कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि आरोपित पहले से शादीशुदा था और इस बात की जानकारी न तो नाबालिग को थी और न ही परिजनों को. शादी टूटने से वो बौखला गया और लड़की को गोली मार दी.
सोशल मीडिया पर ना करें दोस्ती
काम्या मिश्रा ने घटना की जानकारी देने के बाद लड़कियों के परिजनों को सीख देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के किसी शख्स पर जल्दी भरोसा न करें और अपनी बच्चियों को भी इससे रोकें. आजकल के परिजन ध्यान देने के बजाय नाबालिग के हाथों में मोबाइल दे रहे हैं. इस कारण बच्चे नासमझी की वजह से फंस जा रहे हैं. परिजन अपने बच्चों को सही और गलत की जानकारी समय-समय पर देते रहें.