दो लड़कियों से इश्क लड़ाना और शादी करने का वादा करना एक युवक को भारी पड़ गया. दोनों प्रेमिकाएं जब शादी करने की जिद पर अड़ गयी तो युवक उलझन में पड़ गया. किसे अपनाये, किसे ठुकराये, इसका फैसला नहीं ले पा रहा था. शिकबे-शिकायतों का दौर चला. अतत: तीनों ने जान देने का फैसला कर लिया और शुक्रवार की दोपहर गंगा में डूबने सुलतानगंज गंगा घाट पर पहुंच गये. उनकी गतिविधि देख घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पूछताछ में एक युवती ने पुलिस को बताया कि युवक से वह कई वर्षों से प्रेम कर रही है. लेकिन इसका दूसरी लड़की से भी चक्कर चल रहा था. इस बारे में पता चला तो मैंने इसे शादी करने को कहा. वह शादी करने उसे लेकर सुलतानगंज आया. इधर, दूसरी लड़की को इसकी जानकारी मिली तो व भी सुलतानगंज पहुंच गयी. उसे देख प्रेमी इधर-उधर झांकने लगा. इस दौरान दोनों प्रेमिकाएं आपस में भिड़ गयीं. प्रेमी पर दोनों अपना दावा करने लगीं.
दोनों युवतियों ने एक साथ युवक से शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन प्रेमी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. वह किसी एक से ही शादी करना चाहता था. फिर दोनों युवतियों ने युवक से कहा या तो हम दोनों से शादी करों या तीनों एक साथ गंगा में कूद कर जान दे देते है.
ना-नुकूर के बाद युवक भी दोनों प्रेमिकाओं के फैसले पर तैयार हो गया. जब तीनों गंगा में कूदने लगे तो वहां काफी भीड़ जुट गयी और तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों ने बताया कि वे तारापुर के रहने वाले है. पुलिस की सूचना पर उनके घर वाले आये तो तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha