25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के रईसजादों की कोलकाता में B’day Party, युवती को नशा खिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 4 धराये

Bihar Crime News: भागलपुर के युवकों ने कोलकाता में बर्थडे पार्टी की और एक युवती के साथ इसी दौरान सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने भागलपुर के3 समेत कुल 4 लड़कों को अभी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों लड़के बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Bihar Crime News: भागलपुर के तीन छात्रों को कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मामला कोलकाता के राजारहाट थाना क्षेत्र का है जहां के वैदिक विलेज रिसॉर्ट में आयोजित बर्थडे पार्टी में एक युवती से गैंगरेप किया गया. मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया.

भागलपुर के रहनेवाले तीन आरोपित

गिरफ्तार आरोपितों में से योगेश, ऋषि व माधव भागलपुर के रहनेवाले हैं. हालांकि कोलकाता पुलिस ने भागलपुर पुलिस से इस संबंध में संपर्क नहीं किया है, लेकिन खबर मीडिया में आने के बाद उनके संबंधी कोलकाता रवाना हो गये.

अपने बच्चों को राहत पहुंचाने में लगे रहे परिजन

जब आरोपितों के परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो वो किसी तरह अपने बच्चों को राहत पहुंचाने में लगे रहे. भागलपुर से भी अपनी पहुंच का लाभ लेने की कोशिश दिन भर होती रही. एक अन्य आरोपित युवक भी भागलपुर से ही जुड़ा है, लेकिन वर्तमान पता कोलकाता का बता रहा है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आरोपित युवक का असली पता क्या है. सभी आरोपितों ने अपने पते को लेकर दिये जानकारी में इतना उलझा दिया गया है कि कोलकाता पुलिस भी परेशान है.

Also Read: Bihar: पुल निर्माण कार्य में लगा युवक लापता, गंगा में खून देखकर फैली सनसनी, काम छोड़कर भागे अन्य कर्मी
नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक्स पिलाया

बता दें कि नौ नवंबर को कोलकाता में बर्थडे पार्टी के लिए वैदिक विलेज में एक रिसॉर्ट बुक था. आरोप है कि पार्टी के अंत में युवती को नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक्स पिलाया गया. फिर बेहोश होने पर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता अगले दिन सुबह 10.30 बजे तक रिसॉर्ट में थी. घर पहुंचने के बाद उसने घटना के बारे में बताया और राजारहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी.

कोलकाता में बर्थडे पार्टी  

गिरफ्तार लोगों में एक स्थायी तौर पर भागलपुर व वर्तमान पूर्णिया निवासी एक प्रतिष्ठित कंपनी के कर्मचारी है, जिसने अपना 23वां जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी दी थी. उसकी एक महिला मित्र ने पीड़िता की साथी को आमंत्रित किया था. गिरफ्तार किये गये अन्य लोगों में एक मीडिया कंपनी में प्रशिक्षु है.

भागलपुर से लेकर कोलकाता तक हड़कंप

गैंगरेप के बाद भागलपुर से लेकर कोलकाता तक हड़कंप है. शहर में दिन भर पूछा-पूछी का दौर चलता रहा. इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी गौरव शर्मा से बार-बार संपर्क किया गया, लेकिन वह भी चुप्पी साधे हुए हैं.

बड़े चेहरों के बिगडैल औलाद

भागलपुर के जो छात्र पकड़े गये हैं, उनमें से एक बड़े राजनीतिक दल के पूर्व जिलाध्यक्ष का भतीजा भी है. एक छात्र के निकट संबंधी एक सामाजिक संगठन से जुड़े हैं. गिरफ्तार छात्र इनके छोटे भाई का इकलौता बेटा है. इससे पहले भी शहर में एक महिला ने इस पर गंभीर आरोप लगाया था. दो अन्य आरोपित भी शहर के चर्चित चेहरे के निकट संबंधी बताये जा रहे हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि देर रात तक नहीं हो सकी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें