Bihar के गरीब मरीजों का भी होगा अब मेदांता में इलाज, नहीं देने होंगे एक भी पैसा…

मेदांता में 25 प्रतिशत बेड सीजीएचएस की तय दरों पर गरीब मरीजों के लिए आरक्षित किये गये हैं. जहां गरीब गुरबा लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो निर्धारित शुल्क हैं उसी शुल्क पर यहां उनका इलाज करने का प्रावधान है.

By RajeshKumar Ojha | September 8, 2023 3:19 PM

पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे गरीब बीपीएल धारक मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब इन मरीजों का इलाज शहर के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भी नि:शुल्क किया जायेगा. इसके लिए पीएमसीएच में रेफरल पॉलिसी बनायी गयी है. मरीजों की सुविधा को देखते हुए गुरुवार को पीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में विभागाध्यक्षों की एक बैठक बुलायी गयी. यह बैठक स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार की देखरेख में बुलायी गयी. वहीं अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि इसमें गैस्ट्रो, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, सर्जरी आदि विभाग के अध्यक्ष को बुलाया गया. जिसमें बीपीएल धारक गरीब गंभीर मरीजों को मेदांता में नि:शुल्क इलाज के लिए रेफर कर भर्ती कराने के बारे में जानकारी दी गयी.

पीएमसीएच के मरीज

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार को सरकारी छुट्टी थी. बावजूद छुट्टी के दिन सभी सर्जरी से जुड़े विभाग के अध्यक्षों की आपात बैठक बुलायी गयी. मेदांता में 25 प्रतिशत बेड सीजीएचएस की तय दरों पर गरीब मरीजों के लिए आरक्षित किये गये हैं. जहां गरीब गुरबा लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो निर्धारित शुल्क हैं उसी शुल्क पर यहां उनका इलाज करने का प्रावधान है. जिसको देखते हुए पीएमसीएच ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भर्ती होने वाले मरीज के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. वहीं मरीजों के इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग मेदांता अस्पताल को मुहैया करायी.

Next Article

Exit mobile version