1 अप्रैल- फोटो- 14- बैठक में भाग लेते पंचायत सचिव राजपुर . प्रखंड सभाकक्ष में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ममता कुमारी की अध्यक्षता में सभी पंचायत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. पंचायत में चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. जिसमें कचरा प्रबंधन, सोलर स्ट्रीट लाइट, पीसीसी, जीपीडीपी एवं अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यों पर चर्चा भी की गयी. उन्होंने गांव में सोलर लाइट से संबंधित चर्चा करते हुए बताया कि अब तक पहले फेज में सभी पंचायत के वार्ड एक से चार तक में लगभग 760 जगहो पर सोलर लाइट लगा दिया गया है. वार्ड पांच से आठ तक के लिए कार्य योजना बनाकर विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. जिसका रिपोर्ट प्राप्त होते ही योजना का कार्य शुरू किया जायेगा. पंचायत से मिल रही शिकायत को सूचीबद्ध करते हुए पंचायत सचिव को अतिशीघ्र निवारण करने एवं कार्यालय को रिपोर्ट देने को भी कहा गया. इस मौके पर पंचायत सचिव, लेखापाल, ऑडिटर, तकनीकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
फाइल- 15- बीपीआरओ ने पंचायत कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक अधूरे योजना को गति देने का दिया निर्देश
बीपीआरओ ने पंचायत कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement