BPSC: न्यायिक सेवा में निकली बंपर बहाली, नीचे दिए लिंक पर आखिरी तारीख से पहले तुरंत करें आवेदन
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी (BPSC) के द्वारा न्यायिक सेवा में बंपर बहाली निकाली गयी है. इस बार 155 सिविल जज के पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा गया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो गयी है.
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी (BPSC) के द्वारा न्यायिक सेवा में बंपर बहाली निकाली गयी है. इस बार 155 सिविल जज के पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा गया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो गयी है. जज भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आयोग के द्वारा जारी Important Notice और Advertisment को जरूर पढ़ लें.
27 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख
राज्य में सिविल जजों की बहाली के लिए बीपीएससी के द्वारा आवेदन मांगा गया है. इस 32वीं बिहार जूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 मार्च 2023 तक रखी गयी है. इसमें सिविल जज (जूनियर कैटेगरी) पद पर नियुक्ति की जाएगी. आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन में परीक्षा, आवेदन और परीक्षा के पैटर्न से जूड़े सारे डिटेल बताये गए हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अथवा नोटिस- विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं. नोटिस में आयोग ने स्पष्ट किया है कि माननीय कोर्ट के फैसले के आधार पर भविष्य में रिक्त पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: Bihar: नगर निगम में 245 पदों पर बिना परीक्षा के होगी बंपर बहाली, जानें क्या चाहिए योगता और कैसे करें आवेदन
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सिविल कोर्ट में जज के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के होम पेज पर BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023 का रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव है. आयोग के द्वारा मांगी जा रही डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल भरकर फिर से लॉग इन करें. आवेदन करने से पहले योग्यता, पता और अन्य जरूरी जानकारी के साथ मांगी गयी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. आखिरी चरण में एग्जाम फीस जमा करके फाइनस सब्मिट कर दें.